ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
देश

पुरी: क्या लड़की को बदमाशों ने नहीं जलाया? पीड़िता की मां के दावे से अलग है पुलिस की शुरुआती जांच

ओडिशा के पुरी में 15 साल की लड़की को कथित तौर पर जिंदा जलाने की घटना ने झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. लड़की की मौत के कुछ घंटों बाद ही ओडिशा पुलिस ने शनिवार को कहा कि अब तक की जांच में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस के इस दावे ने मामले को नया मोड़ दे दिया है, क्योंकि पीड़िता की मां ने प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया था कि तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी बेटी का अपहरण कर उसे आग के हवाले कर दिया था.

घटना 19 जुलाई को हुई थी, जब पीड़िता की मां ने पुरी के बलंगा थाने में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर के अनुसार, उनकी बेटी को तीन अज्ञात लोग किडनैप करके अपने साथ ले गए और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. गंभीर हालत में लड़की को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया. तीन अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस बोली- घटना में कोई और शामिल नहीं

घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉवयड को मौके पर भेजा गया. शनिवार को पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, पुलिस ने पूरी ईमानदारी और गंभीरता से इस मामले की जांच की है. जांच अब अपने अंतिम चरण में है और अब तक की जांच के अनुसार, इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता के प्रमाण नहीं मिले हैं. पुलिस ने साथ ही आम जनता से अपील की कि इस संवेदनशील समय में मामले पर कोई भी भड़काऊ या संवेदनशील टिप्पणी न करें.

हालांकि, पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया कि लड़की को आग कैसे लगी. इस सवाल पर अब भी रहस्य बना हुआ है. जहां पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को अपहरण कर जलाया गया, वहीं पुलिस की रिपोर्ट इसे खारिज करती दिख रही है.

घटना की जांच के लिए SIT का गठन

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया. पुलिस ने इस दौरान मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के आवासों के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी. फिलहाल, प्रदेश में इस घटना को लेकर आक्रोश है. हालांकि, पुलिस की अंतिम रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के आधार पर ही यह तय हो पाएगा कि 15 वर्षीय लड़की की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है.

Related Articles

Back to top button