ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
दिल्ली/NCR

नोएडा सेक्टर 142 से बोटेनिक्ल गार्डन तक बनेंगे ये 8 मेट्रो स्टेशन, एनसीआर को मिलेगा नया मेट्रो रूट

नोएडा वालों के एक अच्छी खबर आ रही है. सेक्टर-142 से 38A बोटेनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन के विस्तार को पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई है. ये एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट होगा. इस रूट पर आठ नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. परियोजना पर केंद्रीय मंत्रालय की ओर से भी मुहर लगाई जा चुकी है.

हालांकि अभी इस परियोजना पर केंद्रीय कैबिनेट की अंतिम मुहर लगेगी. पीआईबी से इसे मंजूरी मिल गई है. ऐसे में प्रस्ताव कैबिनेट के पास जान तय माना जा रहा है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी डॉ. लोकेश एम ने 30 जुलाई को पीआईबी के सामने इस प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया था. बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे तेजी से हो रहे विकास के बारे में बताया गया था.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो

यहां कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां खुल रही हैं. कई अवासीय योजनाएं आ चुकी हैं. ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे जो सेक्टर हैं वहां मेट्रो चलाने की आवश्यकता है. पीआईबी की मंजूरी और बैठक के मिनट मंत्रालय स्तर से भेजे गए थे, जो मिल गए हैं. ये जानकारी एनएमआरसी के अधिकारियों की ओर से दी गई. अभी एनएमआरसी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो चला रहा है.

एक्वा लाइन सेक्टर-51 से शुरू होती है और ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाती है. अब इस लाइन का विस्तार किया जा रहा है. एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से बोटेनिकल गार्डन तक मेट्रो का संचालन किया जाना है. इस रूट से एक्सप्रेसवे किनारे के सेक्टर मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे. वहीं ग्रेटर नोएडा के लोग आसानी से दिल्ली जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस 11.56 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट पर आठ स्टेशन बनाए जाने की योजना है.

ये हैं आठ मेट्रो स्टेशन

सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन के बीच प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44-एफ ब्लॉक पार्क के सामने, सेक्टर-96-नोएडा प्राधिकरण ऑफिस, सेक्टर-96-नोएडा प्राधिकरण ऑफिस, सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग से ग्रेटर नोएडा की तरफ करीब 150 मीटर पर, सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास, सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) से पास, सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसाइटी के बीच और सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने मेट्रो स्टेशन बनाया जाना है.

Related Articles

Back to top button