सुपर 30 के नए गाने को लोगों ने बोला – ‘पैसा’ वसूल सॉन्ग, जिस पर ऋतिक ने दिया ऐसा Reaction

मिलेनियम सुपरस्टार ऋतिक रोशन बॉलीवुड में ‘ग्रीक गॉड’ के रूप में एशिया के सबसे सेक्सी पुरुष और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते है। ऋतिक रोशन की सबसे प्रत्याशित आगामी फिल्म सुपर 30 के ट्रेलर ने यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं अब इस फिल्म का दूसरा नया गाना रिलीज होते ही हर तरफ तहलका मच गया है।
सालो की मेहनत का फल है ये पैसा,
अब इसका असर होगा आनंद पे कैसा? #Paisa Out Now https://t.co/qRhohgoQ4l@VishalDadlani @AjayAtulOnline @OfficialAMITABH @RelianceEnt@NGEMovies @PicturesPVR @ZeeMusicCompany @super30film@iKarishmaSharma
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 21, 2019
बताते चलें कि ऋतिक के आनंद कुमार के किरदार में शानदार नजर आ रहे हैं। फिल्म का दूसरा सॉन्ग ‘पैसा’ रिलीज हो गया है। ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। ऋतिक ने लिखा- सालों की मेहनत का फल है ये पैसा, अब इसका असर होगा आनंद पे कैसा? गाने के बीट शानदार हैं, विशाल ददलानी ने गाने को गाया है। अजय अतुल का म्यूजिक है, अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स हैं।
लोगों को गाना बेहद पसंद आ रहा है, एक यूजर ने लिखा- पैसा वसूल सॉन्ग है। सुपर सॉन्ग, 90s की याद आ गई। सुपर एक्साइटेड, आ गया पैसा, सुपर सरजी जैसे कमेंट मिल रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग इस बात से नाराज हैं कि इस फिल्म में आइटम सॉन्ग क्यों रखा गया है। एक यूजर ने लिखा- स्टडी रिलेटेड फिल्म में आइटम सॉन्ग की क्या जरूरत थी। बता दें कि इससे पहले फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग “जुगरॉफिया” रिलीज किया गया था, इस गाने को उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने गाया है। इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी। मूवी को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है, ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है।