ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
देश

तेजस्‍वी यादव ने बिहार सरकार के मंत्रियों की खूब उड़ाई खिल्‍ली, फिर कहा- हम भी इसमें एनडीए का साथ देंगे

पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को विधानसभा में कई विभागों के बजट पर जारी बहस के दौरान बिहार सरकार के कई मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्‍होंने कुछ मंत्रियों की खिल्‍ली भी उड़ाई। शराबबंदी की विफलता के लिए राज्य सरकार की आलोचना की। कहा कि मंत्री रामसूरत राय जिस स्कूल के संस्थापक हैं, उसके परिसर में अवैध शराब बरामद हुई। मंत्री के भाई हंसलाल राय प्राथमिकी अभियुक्त हैं। पता नहीं उनकी गिरफ्तारी होगी भी या नहीं।

एनडीए के मंत्रियों पर हमलावर

तेजस्वी ने पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी का नाम लिए बगैर कहा-एक मंत्री ने अपने भाई को सरकारी कार्यक्रम में भेज दिया। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उनके भाई सामान्य परिपाटी में चले गए। सच यह है कि मंत्री के भाई सिर्फ हाजीपुर ही नहीं गए। वे राज्य के कई जिलों के सरकारी कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग में ‘आरसीपी टैक्स’ की वसूली हो रही है। उन्होंने इसका फुल फार्म भी बताया-रीजर्व कमीशन प्रीवलेज। बता दें कि आरसीपी जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं। मंगल पांडेय को भी निशाने पर लिया। कहा- कुछ दिनों के लिए पथ निर्माण मंत्री बने थे। इंजीनियरों के ताबड़तोड़ तबादले कर दिए। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए अलकतरा घोटाला की खूब चर्चा करता है। वह बताए कि उस घोटाला के लिए जिनका नाम लिया जा रहा था, उनके स्वजन को किसने उम्मीदवार बनाया।

हम साथ देंगे

अंत में कहा है कि सरकारी कंपनियां बिक रही हैं। इस क्षेत्र में नौकरियां खत्म हो रही हैं। एनडीए निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए पहल करे। हम साथ देंगे।

सड़क और पुल-पुलियों की गुणवत्‍ता का मजाक उड़ाया

उन्होंने पूछा कि पटना-बिहटा के बीच डेडीकेटेड एयरपोर्ट एक्सप्रेस वे के निर्माण का क्या हुआ। वह 18 महीने के लिए पथ निर्माण मंत्री बने थे, उसी समय इसके निर्माण की योजना बनी थी। उन्होंने सड़क और पुल-पुलियों की गुणवत्ता का मजाक उड़ाया-उद्घाटन से पहले पुल बह जाता है। विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य में ग्रामीण सड़कों का असली निर्माण स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह के कार्यकाल में हुआ था, जब वे केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री थे। इसी तरह लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते केंद्र के पूरे खर्च पर बड़ी संख्या में आरओबी का निर्माण कराया।

Related Articles

Back to top button