ब्रेकिंग
दिल्ली में होगी बिन बादल बरसात, आईआईटी कानपुर को मिली इसकी जिम्मेदारी नेत्रहीन बेटी से 3 साल तक रेप करते रहे पापा और दो भाई, प्रेग्नेंट हुई तो मां ने करवाया अबॉर्शन… रुला... बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या या कुछ और…? पानी की टंकी में मिले पूरे परिवार के शव ससुर को भेजा बाहर, फिर बंद कमरे में 7 महीने की प्रेग्नेंट बहू से तांत्रिक ने किया गैंगरेप… गिरफ्तारी... जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला
मनोरंजन

Indian Idol 12 विवाद को अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया ‘बात का बतंगड़’, बोले- ‘मैंने ख़ुद अमित कुमार से बात की थी’

नई दिल्ली। बीते दिनों ‘इंडियन आइडल 12’ को लेकर एक विवाद हुआ था जब किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने ये बयान दिया था कि मेकर्स ने उनसे जबरदस्ती कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा था। अमित के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था। कई सिंगर्स ने इस मामले पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं। वहीं अब फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। अभिजीत का कहना है कि ‘कोई विवाद था ही नहीं, बात का बतंगड़ बनाया गया’।

पीपिंग मून से बात करते हुए अभिजीत ने कहा, ‘कोई विवाद ही नहीं था। मैंने ख़ुद इस मामले पर अमित कुमार से बात की थी, पहली बात उन्होंने कैमरे के सामने को बयान नहीं दिया। न उनका ऐसा कोई वीडियो आया न ऑडियो, लोगों ने उस पर विश्वास कर लिया जो प्रिंट मीडिया से पता चला। वो सब सिर्फ बात का बतंगड़ बनाना था’।

क्या कहा था अमित कुमार ने..

किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड के बाद अमित कुमार ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था, ‘सच ये है कि कोई भी किशोर कुमार जैसा नहीं गा सकता। आज के लोगों को उनके बारे में कोई आइडिया नहीं है। वो सिर्फ ‘रूप तेरा मस्ताना’ ही जानते हैं। मैंने वही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया था। मुझसे कहा था कि मुझे वहां सबकी तारीफ करनी है चाहें कोई कैसा भी गाए, क्योंकि ये किशोर दा के लिए ट्रिब्यूट था। मैंने उनसे पहले कहा था कि मुझे स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा दिखा दें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। ‘पैसों की जरूरत सबको होती है, उन्होंने मुझे उतना पैसा दिया जितना मैंने मांगा। तो मैं वहां क्यों नहीं जाता। बस मैं हां एक बात कहना चाहूंगा कि अगर अगली बार कहीं किशोर कुमार को ट्रीब्यूट दिया जाए तो ऐसा कुछ न किया जाए’।

Related Articles

Back to top button