ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
देश

लेह में पूर्व सैनिकों से मिले राजनाथ, बोले- नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया

नई दिल्ली। लद्दाख के कई स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के अगले चरण को लेकर चीन से जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को केंद्रशासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह लेह में पूर्व सैनिकों से मिले और उऩ्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया।

बता दें कि राजनाथ वह सैन्य अभियानों की तैयारियों का जायजा लेंगे। दो दिनों पहले ही पिछले साल मई से जारी तनाव को दूर करने के लिए भारत व चीन के राजनयिकों के बीच ताजे दौर की वार्ता हुई है। वह इस दौरान सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

रवानगी से पहले ट्वीट करके राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नई दिल्ली से लद्दाख के लिए रवाना हो रहा हूं। अपनी यात्रा के दौरान, मैं सैनिकों के साथ बातचीत करूंगा और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लूंगा।’

राजनाथ सिंह के कार्यालय ने दौरे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘रक्षामंत्री राजनाथ अपने तीन दिवसीय लद्दाख दौरे में बीआरओ द्वारा बनाई गई बुनियादी संरचना का उद्घाटन तथा उस इलाके में तैनात सैनिकों से संवाद करेंगे।’ सूत्र बताते हैं कि रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में अधिक ऊंचाई पर स्थित सैन्य बेस व संरचनाओं का जायजा लेकर जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे। फरवरी में समझौते के बाद भारत व चीन द्वारा पैंगोंग झील के पास से सेना, टैंक व अन्य साजो-सामान को पीछे हटाने के बाद राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख का यह पहला दौरा होगा।

रक्षा मंत्री हाल ही में केरल के कोच्चि और कर्नाटक के कारवार दो दिनों के लिए चल रही कुछ परियोजनाओं की समीक्षा के लिए गए थे। कारवार में उन्होंने भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट सीबर्ड की समीक्षा की और कहा कि वह चाहते हैं कि कारवार नौसेना बेस एशिया का सबसे बड़ा नौसेना बेस हो, जिसके लिए वह बजट भी जुटाएंगे। इस बीच कोच्चि में उन्होंने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर (IAC) के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा किया और इसे देश का गौरव और आत्मानिर्भर भारत का एक उदाहरण बताया।

Related Articles

Back to top button