ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
खेल

IPL में चमके इन 5 खिलाड़ियों को एक साथ मिला डेब्यू का मौका, श्रीलंका के खिलाफ किया आगाज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलने उतरेगी। भारत पहले ही दो लगातार मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर चुका है। यह मैच टीम इंडिया के प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है। इस मैच के लिए एक साथ पांच खिलाड़ियों को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। विकेटकीपर संजू सैमसन, बल्लेबाज नितिश राणा, गेंदबाज राहुल चाहर, चेतन साकरिया और कृष्णप्पा गौतम को वनडे की कैप दी गई है।

जैसा की पहले से माना जा रहा था कि आखिरी वनडे में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जाएगा। कोच राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक साथ 5 युवाओं को डेब्यू का मौका दिया। भारतीय टीम आज एक दो नहीं बल्कि 6 बदलाव के साथ उतरी है। प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच को भारत ने बेहद दमदार तरीके से जीता था। पहले मैच में पृथ्वी शॉ और इशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली थी। इशान को पहले वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया गया था।

तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम में कप्तान शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को बनाए रखा गया है। इसके अलावा 6 खिलाड़ियों को बाहर बिठाने का फैसला लिया गया है। भुवनेश्वर कुमार की जगह हार्दिक को इस मैच के लिए उप कप्तान बनाया गया है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और इशान किशन को बाहर बिठाया गया है।

भारत का प्लेइंग इलेवन 

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, बल्लेबाज नितिश राणा, गेंदबाज राहुल चाहर, चेतन साकरिया और कृष्णप्पा गौतम

Related Articles

Back to top button