ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

डेंगू पीड़ित महिला की मौत, अस्पताल को भेजा नोटिस

रायपुर: राजधानी में समता कॉलोनी निवासी डेंगू पीड़ित महिला की मौत हो गई। पचपेड़ी नाका के पास स्थित बड़े प्राइवेट अस्पताल में पीड़िता तीन दिनों से भर्ती थी। डेंगू एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इधर, मामले में महिला का एंटीजन रिपोर्ट के बाद भर्ती होने पर एलाइजा टेस्ट के लिए नहीं भेजे जाने पर अस्पताल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहा गया है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के बाद न तो उसकी जानकारी दी गई। और न ही एलाइजा टेस्ट कराया गया है। इसे लेकर अस्पताल को नोटिस भेजा गया है। इससे पहले भी डेंगू से मौत के मामले में अस्पताल को नोटिस भेजकर स्वास्थ्य विभाग ने पांच हजार का जुर्माना लगाया था। बता दें कि राजधानी में अब तक 300 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि डेंगू एंटीजन टेस्ट कराने के बाद उनका एलाइजा टेस्ट कराना अनिवार्य है। प्राइवेट अस्पतालों को डेंगू के मरीज भर्ती करने पर उसकी जानकारी तुंरत देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भेजने के निर्देश दिए हैं। यदि अस्पतालों द्वारा जानकारी समय पर नहीं दी जाती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

डेंगू से निपटने को आठ हजार से अधिक घरों का सर्वे कर निगम ने वसूला छह सौ जुर्माना

रायपुर शहर में फैले डेंगू के प्रकोप पर काबू पाने के लिए नगर निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार सभी दस जोनों में घर-घर जाकर सर्वे करने का काम कर रहा है। रविवार को भी टीम ने आठ हजार चार सौ सत्रह घरों का सर्वे पूरा कर डेंगू पर नियंत्रण पाने स्वास्थ्य अमले फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया। इस अभियान में कई घरों के कूलरों में जमा पानी को खाली करवा कर लोगों को सख्त हिदायत दी गई।

इस दौरान छह सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडेय ने बताया कि डेंगू पर नियंत्रण पाने स्वास्थ्य अमला फागिंग और एंटी लार्वा अभियान चला रहा है। जिन बस्तियों में डेंगू फैलने का खतरा है, वहां पर विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है।

घर-घर जाकर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान में घरों के विंडो कूलरों में मच्छर का लार्वा, जमा पानी में मिलने पर संबंधित मकान मालिकों को चेतावनी देकर जुर्माना भी किया जा रहा है। विंडो कूलरों में जमा पानी खाली करके उसे सुखाकर केमिकल दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button