ब्रेकिंग
घने कोहरे में Alert पर रेलवे, रात में सावधानी बरतने के आदेश रोजगार के लिए यूपी से आई महिला से 4 युवकों ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी इस वजह से साहा चौक को मिली जाम से मुक्ति, अब नहीं थमेगा पहिया SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी Deependra Hooda का नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन ग... राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर नवनीत कौर की अनिल विज से मुलाकात, मंत्री ने सराहा, कहा- तुमने इतिहास रचा हरियाणा में EWS को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई आय सीमा, अब इन परिवारों को मिलेगा आरक्षण का फायदा
खेल

IPL टीम की दौड़ में हैं ये 6 शहर, 2022 में और भी बड़ा हो जाएगा ये टूर्नामेंट

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 2022 सत्र से आठ नहीं, बल्कि 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ 2021 के सत्र से ही आइपीएल में दो नई टीमों को जोड़ने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण ये संभव नहीं हो सका था। हालांकि, अब दो नई टीमों को चुनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने छह शहरों को दावेदार बनाया है।

बीसीसीआइ का मानना है कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में आइपीएल के सबसे ज्यादा दर्शक हैं। पिछले साल आइपीएल के 65 फीसद दर्शक हिंदी भाषी क्षेत्रों के थे। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआइ ने जिन छह शहरों को चुना है, वहां पर आंशिक या पूरे तौर पर हिंदी बोली जाती है। इन शहरों में गुवाहाटी, रांची, कटक (तीनों पूर्वी क्षेत्र), अहमदाबाद (पश्चिम क्षेत्र), लखनऊ (मध्य क्षेत्र) और धर्मशाला (उत्तर क्षेत्र) शामिल हैं।

हालांकि, इन शहरों में से सिर्फ दो ही शहरों की टीम अगले आइपीएल में खेलती नजर आएंगी। बोर्ड ने अब तक बोली की तारीख की घोषणा नहीं की है। इसमें एक महीने का समय लगेगा। इन टीमों का आधार मूल्य 2000 करोड़ तय किया गया है। आइपीएल 2022 में 10 टीमें खेलेंगी तो जाहिर है कि मुकाबलों की संख्या बढ़ेगी और अगर ऐसा होता है तो फिर निश्चित रूप से आइपीएल लंबे समय तक चलेगा और ये भारत में ही खेला जाएगा।

अभी तक आइपीएल में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता की टीमें हैं, लेकिन माना ये भी जा रहा है कि आइपीएल की दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ बेस्ड हो सकती हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि गुजरात की टीम पहले भी आइपीएल का हिस्सा रह चुकी है, जबकि आइपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से भी कम से कम एक टीम के दावेदारी सामने आ सकती है।

Related Articles

Back to top button