छतरपुर (मध्य प्रदेश): छतरपुर जिले के हरपालपुर में उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रही बुजुर्ग महिला की भीड़ में दम घुटने से मौत हो गई। मृतक महिला अपने पति देवर के साथ झांसी जा रही थी। हरपालपुर स्टेशन पर महिला में कोई हलचल नहीं होने से शव हरपालपुर स्टेशन उतारा गया। स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना जीआरपी सहित थाना हरपालपुर को दी।70 साल की बेनीबाई पाल पति हरदयाल दादरी गांव महोबा जिला उत्तर प्रदेश की है जो अपने पति हरदयाल पाल देवर मनमोहन के साथ कुलपहाड़ स्टेशन से झांसी रिस्तेदारी में उदयपुर इंटरसिटी ट्रैन की जनरल बोगी से जा रही थी। जनरल बोगी में ज्यादा भीड़ के चलते बुजुर्ग महिला की अचानक तबियत बिगड़ी और उसकी सांसे थम गई। परिजनों ने हरपालपुर स्टेशन महिला के शव को नीचे उतारा और इसकी सूचना जीआरपी सहित स्टेशन प्रबंधक को दी। साथ ही थाना हरपालपुर पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।स्टेशन पर पड़ा रहा शवथाना पुलिस ने GRP का मामला बताकर तत्काल कार्रवाई नहीं की तो छतरपुर से GRP के राममोहन शर्मा ने थाना पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद हरपालपुर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की। इस दौरान शव 4 घंटे से ज्यादा देर तक स्टेशन पर ही पड़ा रहा।स्टेशन मास्टर ने थाने में मेमो भेजकर दी सूचनामामले में हरपालपुर स्टेशन मास्टर आर के मिश्रा का कहना है कि ट्रेन 11:26 पर आ जाती है हमने 12:15 थाने में मेमो भेजकर सूचना दी थी जिसे 1:15 बजे रिसीव किया गया और दो-ढाई बजे पुलिस कार्रवाई के लिए आई।। पंचनामा लिखापढ़ी करने के बाद 3:00 बजे तकरीबन शव को स्टेशन से उठा कर पीएम के लिए ले जाया गया। इस दौरान 3 से साढ़े 3 घण्टे का समय बीत चुका था।छतरपुर जीआरपी के राम मोहन शर्मा ने बताया कि घटना छतरपुर से दूर हरपालपुर में ट्रेन में स्टेशन पर घटी है। और हवाला दिया कि हमें छतरपुर से पहुंचने में 2 से ढाई घंटे लग जाते हैं। आज मंगलवार भी था जिसकी वजह से बागेस्वर धाम में बहुत भीड़ आती है और सवारियां आने से ट्रेनों में भीड़ कुछ ज्यादा ही रहती है जो अनकंट्रोल हो जाती है। जिसके कारण आज ही डुरियागंज और खजुराहो के बीच ट्रेनें ब्लाक खड़ीं थीं जिसके चलते हमें और हमारी टीम को यहां मोर्चा सम्हालना था इस कारण हम वहां नहीं जा सकते थे। तो हरपालपुर पुलिस से बात की और फिर उन्होंने कार्रवाई की है।मामले में जिम्मेदार हरपालपुर टीआई से बात की तो उनका कहना है कि हमें स्टेशन मास्टर का मेमो आया और जब-जैसे ही सूचना मिली हमने स्टेशन पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को PM के लिए नोगांव भिजवाया और PM कराकर शव परिजनों को सौंप दिया अब मौत का कारण क्या है। मौत कब कैसे हुई यह तो जाँच का विषय है PM रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।सबने दी सफाईमामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि ट्रेन की टाइमिंग और स्टेशन मास्टर के मेमो के बाद ही पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव को PM के लिए भिजवायागया। जिसमें कि 3 से साढ़े 3 घंटे गुजर चुके थे। वहीं अब इस मामले पर जब हमने संबंधित और जिम्मेदार अधिकारियों से अलग-अलग बात की तो उनके अलग-अलग बयान निकल कर सामने आए हैं जिसमें सभी अपना स्पष्टीकरण देते नजर आ रहे हैं। जिससे जाहिर होता है कि सभी अपनी कार्रवाई से बचना चाहते थे।
ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग
मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF
छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी
कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का...
महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक
मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला
2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़
जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता