ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
व्यापार

अनिल अंबानी की 4 कंपनियों ने बढ़ाई निवेशकों की टेंशन

भारतीय शेयर बाजार में अनिल अंबानी की 4 कंपनियों ने निवेशकों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। ये 4 कंपनियां- रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस पावर और रिलायंस होम फाइनेंस हैं। इन सभी कंपनियों के स्टॉक बुरी तरह क्रैश हुए हैं। शेयर बाजार के एक्सपर्ट इस गिरावट की वजह सेबी की कार्रवाई को बता रहे हैं। वहीं, अनिल अंबानी की प्रमुख कंपनी रिलायंस कैपिटल ने कहा है कि सेबी की कार्रवाई के वित्तीय प्रभाव के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती है। रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अभी सेबी के अंतरिम आदेश के वित्तीय प्रभाव का अनुमान लगाना मुश्किल है।

सेबी ने रिलायंस कैपिटल की सब्सिडरी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य लोगों पर अनुचित व्यवहार के अलावा नियमों के उल्लंघन को लेकर पूंजी बाजार में कारोबार की रोक लगाई थी। इसके साथ ही सेबी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। गुरुवार के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंफ्रा का शेयर भाव करीब 8 फीसदी नुकसान के साथ 113 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। रिलायंस होम फाइनेंस की बात करें तो 4.95 फीसदी की गिरावट आई है और ये 4.03 रुपए के स्तर पर ठहरा है। रिलायंस कैपिटल 2.76 फीसदी नुकसान के साथ 14.10 रुपए पर है तो वहीं रिलायंस पावर 4.60 फीसदी लुढ़क कर 14.10 रुपए पर बंद हुआ है।

Related Articles

Back to top button