ब्रेकिंग
ग्वालियर में दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक गड्ढे में डूबा, हुई मौत बिहार चुनाव है इसलिए जातिगत जनगणना की बात हो रही है... उमंग सिंगार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना महिला ने मंदिर की दानपेटी तोड़कर निकाले रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात सोनम ने दिया सिग्नल, फिर हुआ पहला वार, खून देख… राजा रघुवंशी की हत्या में अब हुए अनसुने खुलासे सिर चढ़ा प्यार का ऐसा खुमार, घर वाले लगने लगे पराए… दो लड़कियों ने आपस में ही कर ली शादी, बताई वजह ‘मैं जीना चाहती हूं, मुझे जहर दे दिया…’ मरने से पहले कही थी ये बात, पुणे से किडनैपिंग, ट्रेन में मिल... टॉयलेट करने गया था राजा, पीछे से सोनम रघुवंशी ने किया इशारा… और टूट पड़े हत्यारे, ऑपरेशन हनीमून में ... ‘सोनम ने काली पोटली लेकर…’, राजा रघुवंशी के पिता ने खोली बहू की पोल, लगाया ये गंभीर आरोप ‘शुक्र है! बच गया, नहीं तो राजा की जगह मैं…’, सोनम रघुवंशी का दूल्हा बनने जा रहा था धार का ये बिजनेस... बिहार के इस अस्पताल में हो रही थी ‘हुस्न की होम डिलीवरी’, सिक्योरिटी गार्ड के एक इशारे पर खुल गई कहा...
विदेश

पेरिस में मोदी ने IN+FRA का बताया ये बड़ा मतलब

पेरिसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश में होने वाले विकास कार्यों के बारे में बताया और भारतीयों का आभार भी व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी परिस्थिति हो, जब भारत और फ्रांस में कोई उपलब्धि होती है तो हमें खुशी होती है। फ्रांस में फुटबॉल के लिए लोकप्रियता भारत में है। जब फ्रांस ने फुटबॉल जीता तो भारत में भी जश्न मनाया गया। हम दुख की घड़ी में भी उतनी ही घनिष्ठता के साथ खड़े हैं। इसका उदाहरण फ्रांस में हुए दो विमान हादसों का ये स्मारक है। इनमें भारतीयों की मौत हुई थी। उनके लिए ये स्मारक बना है। शहीदों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। मेमोरियल का एक-एक पत्थर उन मृतकों के लिए संवेदनशीलता का प्रतीक है। जिन लोगों ने हादसे के बाद मलबे की खोज में काम किया, आज उन गाइड्स के परिवार जन भी टैक्नोलॉजी के साधन से उनका आदर पूर्वक आभार व्यक्त करता हूं।

 राम के रंग में रमा पेरिस

इन दिनों पेरिस राम में रम गया है। सब लोग राम की भक्ति में डूबे हैं और जो इंद्र के सामने भी कथा का समय नहीं बदलते आज मेरे लिए उन्होनें कथा का समय बदल लिया और उसका कारण बापू के रग-रग में राम भक्ति भी है, राष्ट्रभक्ति भी है।

अपना वादा निभाया

जब चार साल पहले पेरिस आया था तो मैंने एक वादा किया था कि कुछ राजनेता वादा बुला देते हैं, लेकिन मैं उनकी बिरादरी से नहीं हूं। मुझे वादा याद है मेने कहा था कि भारत आशाओं और आक्षांओं के सफर पर निकलने वाला है। बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं हमने सिर्फ उस सफर पर निकले हैं, बल्कि 130 करोड़ भारत वासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। यही कहना है कि इस बार पहले से भी अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है। हमें देश की सेवा करने का मौका दिया। ये सरकार नए भारत के निर्माण के लिए है। एक एसा नया भारत जिसकी समृद्धि, उस पर पूरे विश्व को गर्व है। जो 21वीं सदी की आधुनिकता को भी लीड करे। जिसका फोकस इज़ ऑफ लिविंग के लिए सुनिशिचित कदम उठाए।

परिवारवाद से बाहर आया भारत 

पीएम मोदी ने कहा हम गरीबी से बाहर आ रहे हैं। भारत आज नई ऊर्जा से भरा है और आज भारत स्टार्टअप की दुनिया में भी बहुत आगे हैं। मोदी ने कहा कि भारत में भतीजावाद, परिवारवाद, आतंकवाद, जनता के पैसे की लूट पर जिस तरह लगाम कसी जा रही है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। नए भारत में थकने, रुकने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

 75 दिन में लिये कई बड़े फैसले

सरकार को बने अभी 100 दिन नहीं हुए बल्कि 75 दिन हुए लेकिन इतने दिनों में सरकार ने बड़े फैसले ले लिये हैं। तीन तलाक जैसे कानून को खत्म करके एक बड़ा कदम उठाया है जो आने वाले समय में भारत की बहू-बेटियों के साथ आने वाले समय में कोई अन्याय नहीं हो सकता।

फ्रांस और भारत हमेशा एक साथ 

फ्रांस के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं। एक दूसरे के प्रति विश्वास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। भारत और फ्रांस एक दूसरे के लिए लड़े भी बहैं और जीएं भी हैं। दोनों देशों ने कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनों से मुकाबला किया. यहीं प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस के 9 हजार  सैनिकों के साथ मानवता के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। दोनों देशों के चरित्र का निर्माण सांझे मूल से बना है। हम चुनोतियों का सामना सिर्फ बातों से नहीं ठोस कार्यवाई से करते हैं। दुनिया में क्लाइमेट चेंज की बातें बहुत होती हैं, लेकिन एक्शन कम होते देखा है। ग्लोबल वार्मिग के खिलाफ बदलाव लाया जा रहा है।

IN+FRA का बताया असली मतलब

मोदी ने कहा कि  21वीं सदी के इंफ्रा की बात करते हैं। लेकिन यहां इंफ्रा का मतलब कुछ और IN (इंडिया के लिए) FRA ( फ्रांस के लिए)। सोलर इंफ्रा से लेकर सोशल इंफ्रा तक भारत और फ्रांस का एलांयस मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button