ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
धार्मिक

कलश कैसे और कब रखें, जानिए सामग्री ,पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना 2022: कलश कैसे और कब रखें, जानिए सामग्री ,पूजा विधि और शुभ मुहूर्त प्रतिवर्ष नवरात्रि के पहले दिन मंगल कलश या घट स्थापना की जाती है। अतः इस दिन शुभ मुहूर्त, सही समय और सही तरीके से स्थापना करके माता का पूजन करना चाहिए। इस बार नवरात्रि नो दिन की होगी। शनिवार, 2 अप्रैल से नवरात्रि पर्व शुरू होकर सोमवार, 11 अप्रैल 2022 को समाप्त होगी।

आइए जाने कैसे करें कलश स्थापना, जानिए सामग्री, पूजा विधि और पूजन के शुभ मुहूर्त…

नवरात्रि कलश स्थापना की सामग्री-

*जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र
*सांप मिट्टी
*मिट्टी का एक छोटा घड़ा
*कलश को ढकने के लिए मिट्टी का ढक्कन
*गंगा जल
*सुपारी
*1 या दो 2 रूपए का सिक्का
*जौ
*इत्र
*पुष्प और फूल माला

*नारियल
*लाल कपड़ा या लाल चुन्नी
*दुर्वा घास
*आम की पत्तियां
*अक्षत
*मौली/ कलावा/ रक्षा सूत्र

कलश स्थापना पूजा विधि-

नवरात्रि में कलश स्थापना देव -देवताओं के आह्वान से पूर्व की जाती है। कलश स्थापना करने से पूर्व आपको कलश को तैयार करना होगा जिसकी संपूर्ण विधि इस प्रकार है..

-सबसे पहले मिट्टी के बड़े पात्र में थोड़ी सी मिट्टी डालें। और उसमें जवार के बीज डाल दें।

-अब इस पात्र में दोबारा मिट्टी और डालें। और फिर बीज डालें। उसके बाद सारी मिट्टी पात्र में डाल दें और फिर बीज डाल दें और फिर बीज डालकर थोड़ा सा जल डाले ध्यान रहे इन बीजों को पात्र में इस तरह से लगाएं कि उगने पर यह ऊपर की तरफ उगें। यानी बीजों को खड़ी अवस्था में लगाएं और ऊपर वाली लेयर में बीज अवश्य डालें।

-अब कलश और उस पात्र की गर्दन पर मौली बांधे दें। साथ ही तिलक भी लगाएं।

-इसके बाद कलश में गंगा जल भर दे।

-इस जल में सुपारी, इत्र, दूर्वाघास अक्षत और सिक्का भी डाल दें।

-अब इस कलश के किनारों पर 5 अशोक के पत्ते रखे और कलर्स के ढक्कन से ढंक दें।

-अब एक नारियल लें और उसे लाल कपड़े या लाल चुन्नी में लपेट लें। चुन्नी के साथ इसमें कुछ पैसे भी रखें।

-इसके बाद इस नारियल और चुन्नी को रक्षा सूत्र से बांध दें।

-तीनो चीज़ों को तैयार करने के बाद सबसे पहले जमीन को अच्छे से साफ करके उसपर मिट्टी का जौ वाला पात्र रखें। उसके ऊपर मिट्टी का कलश रखे और फिर कलश कलश के ढक्कन पर नारियल रख दे। आपकी कलश स्थापना संपूर्ण हो चुकी है। इसके बाद सभी देवी देवताओं का आह्वान करके विधिवत नवरात्रि पूजन करें। इस कलश को आप को 9 दिनों तक मंदिर में ही रख देना होगा। बस ध्यान रखें सुबह शाम आवश्यकतानुसार पानी डालते रहे।

चैत्र नवरात्रि 2020 के मुहूर्त

2 अप्रैल 2022, दिन शनिवार
चैत नवरात्रि पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 अप्रैल को सुबह 06:10 से 8:29 तक रहेगा।
चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 18 मिनट है।

Related Articles

Back to top button