ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
खेल

IPL 2022: जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे सनराइजर्स, KKR के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड; जानें जरूरी बातें

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 25वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सनराइजर्स लय बरकरार रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगे जबकि केकेआर का मकसद जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करना रहेगा।

हेड टू हेड

कुल मैच – 21
सनराइजर्स – 7 जीते
केकेआर – 14 जीते

हाइएस्ट स्कोर 

सनराइजर्स – 209
केकेआर – 187

लोएस्ट स्कोर 

सनराइजर्स – 115
केकेआर – 101

पिछले पांच मैच 

पिछले पांच मैचों की बात करें तो केकेआर काफी मजबूत दिखाई देती है। केकेआर ने पिछले पांच मैचों में से प्रत्येक में जीत दर्ज की है।

प्वाइंट टेबल 

सनराइजर्स चार मैचों में दो जीत के साथ 2 अंक लेकर 8वें जबकि केकेआर पांच में से तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।

पिच रिपोर्ट 

यह स्थल अब तक बल्लेबाजी के अनुकूल रहा है। यहां खेले गए पांच मैचों में से पहली पारी में सबसे कम स्कोर 177 रन है। लक्ष्य का पीछा करना अच्छा विकल्प है लेकिन पंजाब किंग्स ने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 180 रनों का आराम से बचाव किया था।

मौसम 

तापमान 64 प्रतिशत उमस और 14 किमी/घंटा हवा की गति के साथ 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

पहली पारी का औसत स्कोर 

84 रन

पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड 

60 प्रतिशत जीत

ये भी जानें 

उमेश यादव और सुनील नरेन इस सीजन में केकेआर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं लेकिन राहुल त्रिपाठी का करियर स्ट्राइक रेट उन दोनों के खिलाफ क्रमश: 221.42 और 160.61 है।
भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ 28 विकेट चटकाए हैं – जो किसी फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, अब्दुल समद/श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे / आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स / शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह / रसिख सलाम, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Related Articles

Back to top button