खरगोन हिंसा में पथराव का एक और आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज, अब-तक 168 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। मध्यप्रदेश के खरगोन में हिंसा के दौरान पथराव करने वाले आरोपी सेजू पान वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सेजू के खिलाफ पहले से ही कई संगीन अपराध दर्ज है।
Read More: दादी के चरणों में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दंडवत प्रणामः वाल्मीकि समाज के बच्चे ने कराटे स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल, ऊर्जा मंत्री ने घर जाकर किया सम्मान, VIDEO बचपन से ही हाथ-पैर पर पेन से लिखने की आदत थी
बता दें कि खरगोन में हिंसा करने वाले 168 आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है। हिंसा के दौरान हुई एक मौत मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खरगोन पुलिस पकड़े गए सभी अपराधियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।
सीसीटीवी के फुटेज के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित करने का काम पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज चलाने वालों पर भी पुलिस अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। जानकारी एसपी रोहित केशवनी ने दी है।






