ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
व्यापार

सैलरीड हैं तो टैक्स बचाने के लिए करें HRA की कैलकुलेशन, धारा 10(13A) में मिलती है बड़ी छूट

Income Tax Savings: अगर कंपनी का कर्मचारी अपने घर में रहता है या मकान का किराया नहीं देता, तो उसके वेतन में HRA के रूप में मिली रकम टैक्स के दायरे में आएगी है, मतलब टैक्स चुकाना पड़ेगा.

Income Tax Savings: टैक्स बचाने के लिए कई तरह के इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल होता है. लेकिन, कौन से इंस्ट्रूमेंट आपके लिए सबसे फायदेमंद हैं उनकी जानकारी होना जरूरी है. इनमें एक हाउस रेंट एलाउंस (House Rent Allowance) है. ये आपकी सैलरी का पार्ट है. अपनी सैलरी स्लिप को गौर से देखिए, इसमें HRA के मद में कुछ पैसा दिया जाता है. ये आपकी टैक्सेबल सैलरी का पार्ट है. लेकिन, इसके जरिए टैक्‍स भी बचता है. HRA में टैक्‍स छूट का फायदा सिर्फ सैलरीड क्लास को मिलता है.

HRA पर इनकम टैक्‍स छूट

HRA में इनकम टैक्स छूट लेने की शर्त है. छूट लेने के लिए टैक्सपेयर का किसी किराए के घर में रहना जरूरी है. बिजनेस क्लास को HRA का फायदा नहीं मिलता. आयकर अधिनियम की धारा 10(13A) के तहत HRA पर इनकम टैक्‍स में छूट मिलती है. अगर आप टैक्स बचाने की जुगत में लगे हैं तो HRA पर कैसे टैक्स बचाया जाए, इसके बारे में भी जरूर जान लीजिए. कुल टैक्सेबल आमदनी की गणना HRA को कुल आय से घटाकर की जाती है.

HRA में टैक्स छूट कैसे करें कैलकुलेट?

अब सवाल उठता है कि आप HRA पर कितना टैक्स बचा सकते हैं. इसकी कैलकुलेशन बेहद आसान है. नीचे दी गई तीनों परिस्थितियों में से जो भी रकम सबसे कम आएगी, उस पर HRA की टैक्स छूट का फायदा लिया जा सकता है.

1. आपकी सैलरी में कितना हिस्सा HRA का है.2. मेट्रो शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में रहते हैं तो बेसिक सैलरी का 50%, नॉन मेट्रो में रहते हैं तो सैलरी का 40% हिस्सा.3. वास्तव में चुकाए गए मकान के सालाना किराए में से सालना सैलरी का 10% घटाने के बाद बची रकम.

HRA के कैलकुलेशन का ये है तरीका

सबसे पहले यह देखें कि कंपनी की तरफ से आपको एक वित्‍त वर्ष में कितना HRA मिला है. इस कैलकुलेशन के लिए आपके वेतन में मूल वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्‍ता और अन्‍य चीजें जुड़ी होनी चाहिए.

HRA छूट का कैलकुलेशन

मान लीजिए कोई व्‍यक्ति दिल्‍ली में नौकरी करता है और वह किराए पर रहता है. किराए के तौर पर 15,000 रुपए महीना देता है. उसका मूल वेतन 25,000 रुपए और महंगाई भत्‍ता (DA) 2,000 रुपए है. उसे 1 लाख रुपए नियोक्‍ता से HRA के तौर पर मिलते हैं. ऐसे में नौकरीपेशा HRA के तौर पर अधिकतम 1 लाख रुपए की बचत कर सकता है.

HRA का फायदा लेने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स

HRA का फायदा उठाने के लिए आपके पास एक मान्‍य रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए. रेंट एग्रीमेंट में मंथली किराए, एग्रीमेंट की समय-सीमा और आपके तरफ से खर्चों का जिक्र होना चाहिए. एग्रीमेंट पर आपका और मकान मालिक का साइन हो, भले ही मकान मालिक आपके माता-पिता ही क्‍यों न हों. यह एग्रीमेंट 100 या 200 रुपए के स्‍टांप पेपर पर होना चाहिए. अगर सालाना रेंट 1 लाख रुपए से ज्यादा है तो रेंट की रसीद के अलावा मकान मालिक का PAN देना भी अनिवार्य है. आपके पास मकान मालिक से रेंट चुकाने के बाद मिली रसीद भी होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button