ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मनोरंजन

कभी घूंघट कर लगाए ठुमके, कभी हवा में लहराया दुपट्टा..हरियाणवी डांस से बिहार में लगा दी आग!

Sapna Choudhary Haryanvi Song: सपना चौधरी का हाल ही में बिहार में स्टेज शो हुआ जिसके चर्चे खूब हो रहे हैं अब सपना ने इसी शो की एक खास वीडियो शेयर कर अपने शानदार डांस की झलक दिखाई है.

Sapna Choudhary Stage Show: सपना चौधरी आज भी स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं और खुलकर इन्जॉय भी करती हैं. इस बार ये हरियाणवी डांसर पहुंच गईं बिहार और लगाए ऐसे ठुमके कि देखने वाले बस एक टक इस हसीना को देखते ही रह गए. कभी दुपट्टा लहराकर तो कभी घूंघट कर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हजारों दिल लूट लिए.

बिहार में सपना ने डांस से लगाई आग

हाल ही में सपना चौधरी बिहार के सासाराम में परफॉर्म करने पहुंची थीं. जिसकी एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में सपना नीले रंग के सूट पर सफेद दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं. यानि सपना पूरे देसी अंदाज में पहुंचीं और छा गईं. बिहार पहुंचीं सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने पर ऐसे ठुमके लगाए कि देखते ही देखते उन पर नोटो की बारिश होने लगी. गाने के बीच में स्टेज के बगल में खड़ा एक शख्स सपना पर नोटों की बारिश करने लगा. हालांकि इससे सपना थोड़ी असहज जरूर हुईं लेकिन उन्होंने डांस करना जारी रखा और अपने डांस से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.

सपना के कार्यक्रम में चली बंदूक

वहीं ये समारोह इस वजह से भी सुर्खियों में आ गया कि इस कार्यक्रम में जहां सपना स्टेज पर डांस कर रही थीं तो वहीं कुछ लोग खुशी से बंदूक भी चला रहे थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो आने के बाद इस पर बवाल भी देखने को मिला था. खैर जो भी हो लेकिन सपना के फैंस सपना के डांस को इन्जॉय कर रहे हैं और इस नई वीडियो पर खुलकर प्यार भी लुटा रह हैं.

जल्द रिलीज होगा नया गाना

सपना चौधरी का जो भी गाना आता है वो जबरदस्त हिट रहता है और अब वो नए गाने से फिर कमाल करने जा रही हैं. Dil Batte Jaan टाइटल से ये गाना रिलीज होने जा रहा है.

सपना के हर गाने की तरह इस गाने का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button