मनोरंजन
Lal Singh Chaddha: करीना कपूर के बाद आमिर खान का ये लुक देख दंग रह जाएंगे आप

बॉलीवुड स्टार आमिर खान और करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के चलते व्यस्त चल रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है। वहीं फिल्म के सेट से करीना के बाद अब आमिर खान की लुक लीक हो गई है।
जी हां, इस लुक में आमिर खान सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं। सिर पर पगड़ी और लंबी दाढ़ी में आमिर खान काफी जबरदस्त लग रहे हैं। आमिर खान का यह लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, साथ ही लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर कई सालों बाद एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों 3 इडियट्स में साथ दिखाई दिए थे, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी।