ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करने वाली वाणी कपूर की ड्रेस पर हंगामा, ट्विटर पर हुई ट्रोल

नई दिल्लीl फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अपने ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैंl उनपर भगवान श्रीराम का नाम लिखे कपड़ें को गलत तरीके से पहनने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा हैंl विवाद को बढ़ते देख वाणी कपूर ने अपने सोशल मीडिया से फोटो को डिलीट कर दिया हैं पर यह अब भी इंटरनेट पर उपलब्ध हैl डिलीट की गई तस्वीर में बिकनी टॉप पहने हुए वह नजर आ रही थीं, जिस पर ‘हरे राम’ शब्द अंकित था।
वाणी कपूर की यह तस्वीर कई लोगों को अच्छी नहीं लगी है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ट्विटर का सहारा लेकर निकाला है। वाणी कपूर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान श्री राम का नाम लिखा हुआ कपड़ा पहनकर अभिनेत्री वाणी कपूर के लाइफ में कोई वैल्यू ऐड नहीं हुई है। यह भगवान श्री राम के भक्तों की भावनाओं को आहत कर रहा है। हम साइट से ऐसी फोटो को हटाने और भक्तों की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह करते हैंl’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाणी कपूर आपको हमारे हिंदू देवताओं के लिए कोई सम्मान नहीं हैl इसके लिए हमें खेद हैl अगर आप हिंदू भगवान का सम्मान नहीं कर सकते, तो कम से कम उनका अपमान न करें। यह एक मूर्खतापूर्ण कार्य है।’ वाणी कपूर और उनकी टीम ने अभी तक इस विवाद पर प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया से वह तस्वीर को हटा दी गई है।
#वानी_कपूर shameless Vani Kapoor , we will boycott your films. You people don’t understand till you are commercial affected. https://twitter.com/yogeshgujjar5/status/1194306991738388480?s=21 …
Yogesh Gurjar(Chinu)@Yogeshgujjar5#बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने #इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो फूहड़ता वाला वस्त्र पहना है इस पर “आराध्य श्री राम का नाम अंकित है।
हम इसका विरोध करते है यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है…
#हिन्दुओं बनाओ और इन्हें अपने हीरो
#भांड_बॉलीवुड
Insulting Hindu gods and practices has become a way to tell a specific section in Bollywood we are going to stoop to any lows to get work.#VaaniKapoor #Bollywood #BollywoodNews https://twitter.com/HinduVicharManc/status/1194248401686155264 …
संजय पटेल
@HinduVicharManc
बॉलीवुड अभिनेत्री वानी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो फूहड़ता वाला वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु श्री राम का नाम अंकित है
हम इसका विरोध करते है
यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है@MumbaiPolice @DGPMaharashtra संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करें