BB13: इस बार ये कंटेस्टेंट होंगे घर से बाहर, क्या फिर से दर्शक होंगे बिग बॉस के खिलाफ ?

बिग बॉस घर में आए दिन कोई-ना-कोई घमासान युद्ध देखने को मिलता है, और ये युद्ध सिर्फ घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के बाहर मौजूद दर्शकों में भी अपना रंग दिखाता है। इसी के साथ जब घर में किसी का एविक्शन होता है तो हर तरफ बवाल मच जाता है। तो आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते होने वाले एविक्शन के बाद कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे घर से बाहर।
इसी के साथ बता दें कि, खबरें हैं कि बिग बॉस में इस हफ्ते सिर्फ एक ही एविक्शन होगा। सलमान खान दो बॉटम कंटेस्टेंट का नाम घर से बेघर होने के लिए लेंगे। वह अरहान खान के साथ हिमांशी खुराना का नाम लेंगे, लेकिन वो सेफ हो जाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते टीवी एक्टर अरहान खान का सफर शो में खत्म हो जाएगा। अरहान रश्मि देसाई के करीबी दोस्त हैं, उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। अरहान के एविक्ट होने पर रश्मि देसाई काफी शॉक्ड हो जाएंगी।
अरहान खान के साथ ये भी खबरें सामने आ रही थीं कि, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव भी घर से बेघर हो जाएंगे। क्योंकि अपनी ख्याति के अनुसार वो दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन शायद यूपी-बिहार से ज्यादा वोट मिलने के कारण वो सेफ हो गए हैं।