ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

मध्य प्रदेश में अभी भारी वर्षा के आसार कम छिटपुट बौछारें पड़ती रहेंगी

भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनीं पांच मौसम प्रणालियों के असर से मध्‍य प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी भारी वर्षा के आसार कम हैं। कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बौछारें पड़ने का सिलसिला अभी बना रहेगा। शनिवार को सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है।

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक भोपाल में 16.4, इंदौर में 10.4, शिवपुरी में 10, उज्जैन में नौ, सतना में सात, नर्मदापुरम में पांच, रायसेन में पांच, पचमढ़ी में दो, छिंदवाड़ा में दो, सिवनी में एक, सागर में 0.8, धार में 0.2,मंडला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। जबलपुर, भोपाल, खजुराहो, नौगांव में रुक-रुककर हल्की बौछारें पड़ीं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरी मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। वर्तमान में वह हवा के ऊपरी चक्रवात के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर प्रदेश के मध्य में सक्रिय हो गया है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से लेकर नगालैंड तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात से होकर जा रही है।

एक अन्य ट्रफ लाइन अरब सागर से उत्तर-पश्चिमी मप्र से होकर उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवात तक बनी हुई है। गुजरात तट में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र तट से लेकर केरल तट तक एक अपतटीय ट्रफ लाइन बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन पांच मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने और अरब सागर से लगातार नमी मिलने से प्रदेश में वर्षा का सिलसिला जारी है।

ग्वालियर में तीन घंटे में पूरा हो गया जून माह का कोटा

ग्वालियर। शुक्रवार सुबह छह बजे से ग्वालियर में शुरू हुआ तेज वर्षा का दौर नौ बजे तक जारी रहा। इस दौरान मौसम विभाग ने 108.5 मिमी वर्षा दर्ज की। रोचक बात यह है कि ग्वालियर में जून की वर्षा का कोटा 79.1 मिमी है जबकि माह के आखिरी दिन महज तीन घंटे में न सिर्फ जून कोटा पूरा हुआ बल्कि जून में बारिश का रिकार्ड बन गया। ग्वालियर में जून महीने में कुल 151.1 मिमी तक पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button