ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
महाराष्ट्र

प्रफुल्ल पटेल बोले- उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मिलेगा अवसर

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिलेगा।

नागपुर में पत्रकारों के सवालों पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, “पद (मुख्यमंत्री का) खाली नहीं है तो फिर क्यों इस बारे में बात करें।”

हाल ही में राकांपा में दो फाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई और अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर एकनाथ शिंदे सरकार को 2 जुलाई को अपना समर्थन दे दिया। जिसके बाद अजित पवार को शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद प्राप्त हुआ और प्रफुल्ल पटेल अजित पवार गुट के ही नेता हैं।

क्या कुछ बोले प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार एक लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं। वह कई वर्षों से हमारी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो काम करते हैं उन्हें आज, कल या परसों मौका मिलता है। कई लोगों को मौका मिला है। अजित दादा को भी आज नहीं तो कल या भविष्य में कभी भी मौका मिलेगा। हम उस दिशा में काम करेंगे।

कांग्रेस नेता ने किया था बड़ा दावा

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने हाल ही में दावा किया कि राकांपा नेता अजित पवार को 10 अगस्त को एकनाथ शिंदे की जगह मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा। जिसके बाद अटकलें तेज हो गईं और प्रफुल्ल पटेल से इन्हीं अटकलों को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया और उन्होंने कहा कि पद खाली नहीं है तो फिर क्यों इस बारे में बात करें।

उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को पृथ्वीराज चह्वाण के दावे को खारित कर दिया था। उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राज्य में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

 

Related Articles

Back to top button