Bhopal News: गोंड आर्ट से दिया देश को बुलंदियों पर ले जाने का संदेश

भाेपाल। भोपाल की कलाकार नवाब जहां बैगम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक गोंड आर्ट पेंटिंग बनाई है। 2 बाई 5 फीट की इस पेंटिंग में नवाब ने एक्रेलिक रंगों का उपयोग किया है। नवाब ने बताया कि इस पेंटिंग के जरिए उन्होंने तिरंगे को बुलंदियों पर ले संदेश दिया है। जिस तरह से दो चिड़ियां अपनी सुनहरी चोंच में दबाकर तिरंगों को ऊंचाइयों पर ले जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बस इस तरह से ही हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम हमेशा ऐसे काम करें जिससे देश का नाम रोशन हो। जिससे हमारे साथ साथ हमार तिरंगा और हमारा देश भी और अधिक तरक्की करे।
मप्र की गोंड आर्ट के साथ किया गोल्ड का इस्तेमाल
नवाब ने बताया कि इस पेंटिंग से वह मध्य प्रदेश की आर्ट को भी प्रमोट करना चाहती हैं। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की ट्राइबल आर्ट को बहुत पसंद किया जाता है। इसलिए उन्होंने अपनी इस पेंटिंग में गोंड आर्ट का इस्तेमाल किया। इसके अलावा चिड़ियां की चोंच पर 24 कैरेट गोल्ड का यूज भी किया है। जो कि पेंटिंग को एक अलग टच भी देना है।