भारत भवन में बादल राग समारोह का अंतिम दिन, गौहर महल व भोपाल हाट में उठाएं सावन मेले का आनंद

भोपाल। शहर में प्रतिदिन सांस्कृतिक, सामाजिक, कलात्मक, खेल, धार्मिक आदि गतिविधियों का सिलसिला चलता रहता है। रविवार 27 अगस्त को भी शहर में अनेक ऐसी गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है, जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे चुनींदा कार्यक्रमों की जानकारी पेश कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी होगी।
श्रावण मेला – भोपाल हाट परिसर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा श्रावण मेला का आयोजन किया जा रहा है। मप्र के विभिन्न जिलों के स्वसहायता समूह अपने उत्पाद यहां लेकर आए हैं। समय दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक है।
चारबैत कार्यशाला – मप्र उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद एवं संस्कृति विभाग द्वारा अंश हैप्पीनेस सोसायटी के सहयोग से महिला कलाकारों के लिए 15 दिवसीय चारबैत कार्यशाला का शुभारंभ आज होने जा रहा है। कार्यशाला में उस्ताद मुख्तार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक कलाकार समयसीमा में पंजीकरण नहीं कर पाए हों, वे 31 अगस्त तक कार्यशाला स्थल पर जाकर पंजीयन कराते हुए निश्शुल्क प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।
हिंडोला उत्सव – पुराने शहर के लखेरापुरा स्थित श्रीजी मंदिर में हिंडोला उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें प्रभु श्रीनाथजी हरी-भरी डालियों से बने झूले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। समय – शाम साढ़े छह बजे।