ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
बिहार

बिहार के दबंग दारोगा, 3 साल से मकान पर कब्जा, ना किराया देते ना खाली करते… मालिक लगा रहा थाने का चक्कर

बिहार में इन दिनों बिहार पुलिस के दारोगा चर्चा में हैं. कहीं कोई फर्जी दारोगा बना कर धन उगाही करने लगता है. कहीं किसी जिलें में एसपी दारोगा को केस से नाम हटाने के नाम पर दारू मुर्गा की डिमांड करने के आरोप में सस्पेंड कर रहे हैं. किसी थाने की थानेदार महिला दारोगा को इसलिए सस्पेंड कर दिया जाता है कि उसका पति थाने की जीप लेकर लोगों के बीच धौंस दिखाकर उगाही कर रहा है. अब कैमूर में तीन साल पहले पदस्थापित दारोगा की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा ने किराए के घर को पिछले तीन साल से बंद कर रखा है. वह मकान मालिक को ना तो घर का किराया दे रहा है और ना ही मकान खाली कर रहा है.

बुजुर्ग मकान मालिक अपना घर खाली कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं. वह थाने में मकान खाली कराने के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. थाने से उन्हें हर बार बस आश्वासन ही मिल रहा है.

तीन साल से मकान पर ताला किराया भी नहीं दे रहे हैं

दरअसल चार साल पहले भभुआ थाने में एएसआई प्रभुनाथ सिंह की तैनाती हुई थी. इस दौरान उन्होंने भभुआ के वार्ड नंबर सात में रविशंकर पाण्डेय के घर में 1200 रुपए प्रति माह पर किराए पर घर लिया था. वह करीब एक साल तक यहां रहे. इस दौरान उन्होंने मकान मालिक को तय किराया भी दिया. इसके बाद उनका ट्रांसफर भोजपुर जिले में हो गया. तब से उन्होंने ना ही मकान मालिक को उसका किराया दिया और ना ही मकान खाली किया है. मकान मालिक ने कई बार दारोगा को फोन किया. यहां तक कि थाने में भी गुहार लगाई. इसके बाद भी मकान खाली नहीं हुआ.

क्या कह रही है भभुआ थाने की पुलिस

पीड़ित मकान मालिक रविशंकर पाण्डेय ने बताया कि दारोगा प्रभुनाथ सिंह जबतक मकान में रहे किराया दिया. जब उनका ट्रांसफर हो गया तब उन्होंने घर खाली नहीं किया है और ना ही इसका किराया दे रहे हैं. फोन करने पर मकान खाली करने का समय देते हैं लेकिन मकान खाली नहीं करते हैं. उन्हें 50 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है.वहीं मामले में भभुआ थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि प्रभुनाथ सिंह अभी भभुआ थाने में पदस्थापित नहीं है. मकान, किराया या इससे जुड़ा जो भी मामला है वह उनका निजी मामला है. यह थाने से जुड़ा मामला नहीं है. वैसे हमने बुजुर्ग के लिए सहयोग के तौर पर बात की थी तो उन्होंने जल्द घर खाली करने और किराया देने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button