मध्यप्रदेश
नौकरी के नाम पर दो महिलाओं से 15 लाख रुपये की ठगी, पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत

भोपाल। निजी फर्म में नौकरी लगवाने के नाम पर शहर की दो महिलाओं से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़तों ने पुलिस कमिश्नर से लिखित में शिकायत की है।
ऐसे फांसा जाल में
शातिर जालसाज ने रुपये ऐंठने के बाद भरोसा दिलाने के लिए महिलाओं को फर्जी ऑफर लेटर दिए, बल्कि उनका आनलाइन इंटरव्यू भी करवाया था। जब उनकी नौकरी नहीं लगी, तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिचित ने किया दगा
तलैया थाना क्षेत्र स्थित फतेहगढ़ निवासी हिना आफताब ने शिकायत में बताया है कि कमलापार्क क्षेत्र में रहने वाले नबील सिद्दीकी से उनका पुराना परिचय था। नबील अपने आपको अमेजन कंपनी का एचआर बताया था। नबील ने कहा कि वह उसकी नौकरी भी उसकी फर्म में एचआर के पद पर लगवा देगा। कंपनी में पांच वर्ष तक नौकरी की गारंटी भी रहेगी। साथ ही 50 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी भी मिलेगी। कंपनी का सारा काम वर्क फ्राम होम की तर्ज पर होगा।
फर्जी लेटर भेजा, इंटरव्यू कराया
नबील ने नौकरी पाने के लिए कुछ खर्च करने की बात भी की। उसकी बात पर भरोसा करते हुए हिना ने अलग-अलग समय में नबील के खाते में सात बार में 10 लाख रुपये भेज दिए। इस दौरान भरोसा जताने के लिए नबील ने उसे ई-मेल के माध्यम से फर्जी ऑफर लेटर भेजा। उसका ऑनलाइन इंटरव्यू भी करवाया।
काफी समय बीतने के बाद भी जब उसे कंपनी का काम नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। उसने तलैया थाना पुलिस में मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत की। हिना के अलावा जहांगीराबाद निवासी फातिमा ने भी नबील की शिकायत की है। उससे भी नौकरी के नाम पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।