कल प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मीटिंग पहले से प्रस्तावित थी। वह दोपहर 12 बजे पीएम के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं।
वहीं, राज्य में हो रही हिंसा को देखते हुए रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सत्तारूढ़ तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच शनिवार को खूनी हिंसा में भाजपा के तीन और तृणमूल के एक कार्यकर्ता की मौत के बाद आज विस्तृत रिपोर्ट मांगी। इस बीच अपुष्ट सूत्रों ने बताया है कि नजात में हिंसा में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है यहां परस्पर विरोधी समूहों में घंटों तक बमबारी, गोलीबारी और पथराव की घटनाएं हुई हैं।
भाजपा के प्रदेश महासचिव सयांतन बसु ने कहा कि खूनी हिंसा में उनके तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी और इनकी पहचान तपन मंडल, सुकांत मंडल और प्रदीप मंडल के रूप में हुई है।
भाजपा नेता मुकुल रॉय ने ट्वीट किया ‘‘राज्य संदेशखली में तृणमूल के गुंडों ने भाजपा के तीन कार्यकताओं की गोली मार कर हत्या की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है।” श्री रॉय ने कहा , ‘‘हम गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें संदेशकली हत्याओं से अवगत कराएंगे।”