ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
खेल

मंयक अग्रवाल पर बोले गौतम गंभीर, बताया क्यों नहीं हैं सहवाग जैसे

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल पर  विश्वास जताया है। गंभीर ने मंयक की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि हो सकता है कि वह सबसे ज्यादा टैलेंटिड न हो लेकिन वह निश्चित रूप से सबसे ज्यादा व्यवस्थित खिलाड़ी है। वह बाकी के बल्लेबाजों की तरह नहीं बल्कि खुद की क्षमता पर खेलते हैं।

गंभीर ने कहा कि मंयक की बल्लेबाजी करना का तरीका अलग है। वह वीरेंद्र सहवाग या डेविड वॉर्नर की तरह गेंदबाजों के साथ व्यवहार नहीं करते लेकिन एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उनके दिमाग में स्पष्ट है कि उन्हें क्या करना है। इस टेस्ट सीरीज में मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। साथ ही मुझे खुशी है कि विराट कोहली की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।

गंभीर भारतीय टीम की नई ओपनिंग जोड़ी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर नजर आएगी और उनका प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अगर पृथ्वी शॉ या शुभमन गिल को खेलने का अवसर मिलता है तो वह कैसे इसका फायदा उठाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button