मध्यप्रदेश
बुरहानपुर पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा, पूछताछ जारी

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में नेपानगर पुलिस ने एक आरोपी को 2 किलो गांजे के साथ पकड़ लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले लालबाग थाना पुलिस और गणपति नाका थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गांजे के साथ पकड़ा था। वहीं मामले की जानकारी देते हुए नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल का कहना है कि चैनपुरा के रहने वाले सुरभान को 2 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी चैनपुरा से बदलापुर होते हुए नेपानगर के लिए जा रहा था आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 किलो गांजा मिला है और आरोपी पर मामला दर्ज कर अभी मामले की जांच की जा रही है।






