ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
खेल

रोहित शर्मा का दुश्मन बन गया ये खिलाड़ी, हर बार टीम इंडिया को दे रहा दर्द

एडिलेड टेस्ट में जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज खामोश रहे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. टीम इंडिया की पहली पारी महज 180 रनों पर खत्म हुई. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बना दिए. इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा ट्रेविस हेड का. ट्रेविस हेड ने इंडियन बॉलर्स पर जमकर अटैक किया और कंगारू टीम को मैच में काफी मजबूत स्थित में पहुंचा दिया. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां 197 रन बनाए तो वहीं अकेले हेड ने 140 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस तरह एक बार फिर हेड ने टीम इंडिया की नाक में दम करने का सिलसिला जारी रखा.

एडिलेड में जड़ा शानदार शतक

पहली पारी में भारत के लिए नीतीश रेड्डी सबसे बड़े स्कोरर रहे. उन्होंने 52 गेंदों में 42 रन बनाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेड का बल्ला खूब गरजा. आउट होने से पहले हेड का स्ट्राइक रेट 100 का था. अपनी पारी में हेड ने 17 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने 141 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर से टीम इंडिया को बड़ा जख्म पहुंचा दिया. इससे पहले वो भारत के खिलाफ 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में और 2023 के वनडे विश्वकप के फाइनल जैसे बड़े मौकों पर भी शतक जड़कर भारतीय फैंस का दिल तोड़ चुके हैं.

भारत के खिलाफ 2023 से आग उगल रहा है हेड का बल्ला

ट्रेविस हेड को टीम इंडिया के ख़िलाफ़ खेलना काफी पसंद है. साल 2023 से वे सभी प्रारुप में भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं. वहीं अन्य टीमों के खिलाफ उनके बल्ले में इतनी धार और आक्रामकता नजर नहीं आती है. 2023 से उन्होने सभी फॉर्मेट में अन्य टीमों के खिलाफ 54 पारियों में 1875 रन बनाए हैं. 36.8 के औसत से उन्होंने 3 शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए. जबकि भारत के खिलाफ महज 19 परियों में 1052 रन जड़ दिए. उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्द्धशतक निकले. जबकि हेड का भारत के खिलाफ एवरेज 61.9 का है.

रोहित शर्मा का पीछा नहीं छोड़ रहे हेड

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला उस समय अपने पूरे रंग में नजर आता है जब टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे होते हैं. रोहित शर्मा के भारतीय टीम के कप्तान रहते हुए हेड ने पिछली तीन पारियों में तीन बार पचास से ज्यादा का स्कोर किया है. वहीं जब रोहित ने टीम इंडिया की कमान नहीं संभाली उन मौकों पर भारत के खिलाफ पिछली 25 पारियों में हेड सिर्फ 3 पचास से ज्यादा प्लस की पारी खेल पाए हैं.

Related Articles

Back to top button