ब्रेकिंग
रायसेन से लापता निकिता लोधी पंजाब में मिली, बॉयफ्रेंड से कर चुकी है शादी… 10 दिन से ढूंढ रहे थे घर व... दिल्ली-NCR में आज होगी मूसलाधार बारिश… इन 15 राज्यों के लिए भी अलर्ट, जानें जम्मू में तबाही के बाद क... शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में क्यों नहीं पनप पाई कांग्रेस, क्या राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से ब... जम्मू में तबाही के बाद रेलवे पर असर, 38 ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट… यहां देखें पूरी लिस्ट हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर?
धार्मिक

साल 2025 के पहले हफ्ते में कर लें ये उपाय, पूरे साल घर में होगा लाभ ही लाभ!

नए साल नई उम्मीदें और आशाओं के साथ आता है. हर कोई चाहता है कि नए साल में उसके जीवन में कुछ अच्छे बदलाव हों और उसे किसी चीज की कमी न रहे. इसके लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं. वास्तु में भी कई ऐसे उपाय हैं जिनको अगर आप नए साल के पहले हफ्ते में आजमाते हैं, तो आपको अपने जीवन में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. घर में सकारात्मकता लाने और धन को आकर्षित करने में वास्तु शास्त्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस आर्टिकल में आपको शीघ्र धन प्राप्ति के वास्तु उपाय बताए गए हैं, जो नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं और धन को आकर्षित करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

मुख्य द्वार का वास्तु उपाय

अगर आप चाहते हैं कि साल भर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे, तो साल के पहले हफ्ते में आपको घर के मेन दरवाजे को साफ-सुथरा रखना है और इस पर भगवान गणेश की एक मूर्ति लगा देनी है. फिर गणेश जी की इस मूर्ति के पास रोजाना दीपक जलाकर रखें. इस उपाय को करने से पूरे सालआपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

नमक से धन प्राप्ति का वास्तु उपाय

नए साल के पहले हफ्ते में घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के हर कोने या फिर बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा नमक रखना चाहिए. इस नमक को हर महीने बदलते रहें. वास्तु के अनुसार, नमक का ये आसान उपाय करने से आपके घर में सकारात्मकता आएगी और कई तरह के लाभ भी प्राप्त होते हैं.

Related Articles

Back to top button