ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

रतलाम में जारी है सर्दी का सितम… शनिवार को भी नर्सरी से आठवीं तक की छुट्टी

रतलाम। जिले में शीतलहर का असर बढ़ते ही कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं के बच्चों की छुट्टी घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को स्कूल बंद और शनिवार को भी छुट्टी रहेगी।

उधर, कई स्थानों पर मावठे की रिमझिम-तेज वर्षा से मौसम पूरी तरह बिगड़ गया। सर्द मौसम से आमजन के हाल बेहाल हो रहे हैं। हर किसी को कंपकंपी छूट रही है। शीतलहर से बचाव के लिए किए जा रहे तरह-तरह के जतन भी नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं।

किसानों को फसल बिगड़ने की आशंका सता रही

  • मौसम के बदले मिजाज से आमजन के साथ फसलों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सर्दी, खांसी, जुकाम, हाथ-पैर-सिर दर्द आदि की चपेट में आ रहे हैं। रबी सीजन की कई फसलों के पौधे शीतलहर से झुलस रहे हैं।
  • 6.7 डिग्री सेल्सियस गिरा दिन का तापमान बुधवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम तापमान में 6.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
  • जिले में तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने नर्सरी से माध्यमिक स्तर तक की सभी कक्षाओं के लिए 17 व 18 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।
  • जारी आदेश के मुताबिक जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

खेतों का निरीक्षण कर दे रहे सलाह

सहायक संचालक कृषि भीका वास्के ने बताया कि वर्तमान में फसलों की स्थिति ठीक है। तापमान में पांच डिग्री से नीचे जाने पर रबी फसलों में नुकसान की संभावना है। किसान गेहूं फसल में दूसरी सिंचाई बोवनी के 40-45 दिन बाद कल्ले निकलते समय करें।

समय से बोई गई फसल में तीसरी सिंचाई बोवनी के 60-65 दिन बाद तने में गांठे बनते समय करें। गेहूं में यूरिया का उपयोग सिंचाई करने के बाद ही करें। इससे यूरिया का समुचित उपयोग हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button