ब्रेकिंग
1000 करोड़ के मालिक एमएस धोनी ने IPL से कितना पैसा कमाया? क्रिकेट के अलावा करते हैं ये बिजनेस आतंकी हाफिज-मसूद के समर्थन में खुलकर आई इमरान खान की पार्टी PTI, बिलावल को बताया बच्चा भारत-अमेरिका ट्रेड डील से लेकर कंपनियों के रिजल्ट तक, इन फैक्टर्स का दिखेगा मार्केट पर असर! ऑनलाइन Google की थीम कैसे बदलें, क्या है इसका प्रोसेस सावन में भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं? तो घर से बाहर कर दें ये चीजें! मानसून में दिखेंगी स्टाइलिश, आरामदायक रहेगा लुक…बस ये 5 बातें रखें ध्यान न्यू इंडिया बैंक घोटाला: वांटेड आरोपी पवन जायसवाल लखनऊ से गिरफ्तार, चौंकाने वाले खुलासे भतीजे को देखकर आपे से बाहर हुई चाची, चाकू उठाकर कई बार घोंपा… दहला देगा ये हत्याकांड जेपी नड्डा ने दिल्ली-हरियाणा में किया कार्यालयों का उद्घाटन, BJP को बताया वट वृक्ष दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी उमस से राहत, सुबह-सुबह छाया घना अंधेरा
देश

सरयू राय के ट्वीट पर यूजर्स की चुटकी… चाचाजी, ज्‍यादा बिहारी बोलेंगे तो हेमंत कह देंगे बाहरी

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास को जमशेदपुर पूर्वी सीट से हराकर देश-दुनिया में सुर्खियां बटोर चुके विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने इस बार बिहार के बक्‍सर जिले के अपने पैतृक गांव खनिता में होली मनाई। इस दौरान वे खुलकर लोगों से मिले और सबको शुभकामनाएं दीं। सरयू राय ने होली के अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा-अपने गांव की होली का आनन्द अवर्णनीय है। होली के पूर्वाह्न उत्तर प्रदेश के बलिया जि‍ला में रिश्तेदारों-परिचितों के यहां गया। चिर-अपनापन का आनन्द मिला। इन इलाकों के अनेक लोग जमशेदपुर सहित झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हैं। सभी जगह विशेष चर्चा जमशेदपुर पूर्वी के चुनाव की हुई।

इधर सरयू राय ने मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के संकट और कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के भाजपा में आने पर बड़ा बयान दिया है। बक्‍सर स्‍टेशन पर मीडिया से बातचीत में सरयू ने कहा कि अब राजनीति से नीति खत्‍म हो गई है। अब सिर्फ रणनीति के दम पर सरकारें बनाई जा रही हैं। नैतिकता को छोड़ रणनीति के दम पर नेता सरकार बनाने को तरजीह दे रहे हैं।

सरयू राय ने होली के मेलजोल को उदृत करते हुए अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त की, हालांकि इस क्रम में जमशेदपुर पूर्वी की चुनावी जीत की चर्चा से वे अभिभूत नजर आए। इधर सरयू राय के ट्वीट पर यूजर्स के भी एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट आए। निर्मल शंकर नाम के यूजर ने लिखा- सर आप सच में झारखंड के हीरा हैं। मैं आपको सलाम करता हूं। आप झारखंड के चुनिंदा औश्र अच्‍छे नेताओं में शुमार हैं।

Saryu Roy

@roysaryu

अपने गाँव की होली का आनन्द अवर्णनीय है. होली के पूर्वाह्न उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िला में रिश्तेदारों-परिचितों के यहाँ गया. चिर-अपनापन का आनन्द मिला. इन इलाक़ों के अनेक लोग जमशेदपुर सहित झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हैं. सभी जगह विशेष चर्चा जमशेदपुर पूर्वी के चुनाव की हुई.

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
42 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

राहुल दुबे नाम के यूजर ने झारखंड में बिहारी को बाहरी बताए जाने पर सरयू राय की चुटकी ली। राहुल ने लिखा- सर आप फोटो मत डालिये, नही तो झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन आपको बाहरी कह कर आपका ही विरोध करने लगेंगे। हेमंत किसी को छत्तीसगढ़ का तो किसी को बिहारी कह कर उनका विरोध करते रहे हैं। एनपी सिंह नाम के एक यूजर ने सरयू राय के बिहार आगमन और इलाके में सगे-संबंधियों के यहां भ्रमण का स्‍वागत करते हुए लिखा- प्रणाम चाचाजी छपरा आइये। स्वागतम।

नीतीश से मिलकर की थी सरयू ने तारीफ

बिहार पहुंचने पर सरयू राय ने बीते दिन झारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्‍यमंत्री और जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीतीश कुमार से मिलकर उनका आभार जताया था। इस क्रम में नीतीश की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर बिहार में चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी सरयू ने खूब तारीफ की।

सरयू राय अपने बिहार दौरे के क्रम में पटना के बिहार प्रांत संघ कार्यालय भी पहुंचे थे। यहां उन्‍हाेंने क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर से मुलाकात की। स्‍टेट गेस्‍ट हाऊस में सरयू राय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जमाने के साथी स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री अश्विनी चौबे से भी भेंट की।

Saryu Roy Office@saryuroyoffice

होली के संध्या पर बिहार के बक्सर जिला में स्थित अपने गांव खनिता मे गांव के लोगों से मिलते और लोगों को होली की शुभकामनाएं देते श्री सरयू राय जी। @roysaryu

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें
29 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button