ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?
व्यापार

जब सोने की बाढ़ ने डुबो दी थी इस देश की अर्थव्यवस्था, सुधार में लगे थे 12 साल

ग्लोबल मार्केट में टेंशन के माहौल के बीच इन दिनों सोने की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में गोल्ड के भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर किसी के पास 1 तोला-2 तोला सोना भी हो तो उसके क्या कहने. लेकिन क्या आपको पता है कि इतिहास में एक घटना ऐसी भी हुई है, जब अकूत सोने के भंडार के चलते एक देश की इकोनॉमी डूब गई थी, जिसे पटरी में आने में 12 साल लग गए थे.

अमीर शासक की कहानी

कहानी साल 1324 ई की है. जब मिस्र की अर्थव्यव्स्था सोने के कारण अस्त-व्यस्त हो गई थी. वहां के माली साम्राज्य का 9वां शासक मनसा मूसा था, जिसके पास उस दौर में बहुत धन था. वह सन 1324 ई में अपने 60 हजार लोग, 12 हजार गुलाम, 500 घोड़े और 80 ऊंटों के साथ यात्रा पर निकला. उसके साथ चल रहे घोड़े और ऊंट सोने से लदे थे. जब वह मिस्र की राजधानी काइरो पहुंचा, तब उसने काइरो के लोगों को दिल खोलकर सोना बांटा. हर हाथ में सोना था. अमीर हो या गरीब. लेकिन, इस सोने की बाढ़ ने वहां की अर्थव्यवस्था को डुबो दिया. लोगों के पास सोना तो था, पर खरीदने को सामान नहीं थे. काइरो में महंगाई ने आसमान छू लिया. देश में मंदी आ गई, जिसे फिर से उबरने में 12 साल लग गए.

दुनिया का आधा सोना था माली में

ब्रिटिश संग्रहालय के मुताबिक, माली के पास उस वक्त दुनिया का आधा सोना था. मनसा मूसा ने टिम्बकटू को नया रंग दिया. उसकी दौलत इतनी थी कि उसका आज ठीक तरीके से अनुमान लगाना मुश्किल है. 1375 ई के कैटलन एटलस में माली का दबदबा साफ झलकता है. इसमें मनसा मूसा को सिंहासन पर दिखाया गया है. उसके एक हाथ में सोने की गेंद, दूसरे में सोने की छड़ी है. मूसा ने 25 साल तक माली पर राज किया. इतिहासकार बताते हैं कि उसकी संपत्ति का कोई अनुमान नहीं है.

Related Articles

Back to top button