बिग बॉस फेम प्रियंका ने की दूसरी शादी, जानें क्या करते हैं पति वाशी साची?

मशहूर टीवी होस्ट और बिग बॉस तमिल सीजन 5 फेम प्रियंका देशपांडे ने दूसरी बार शादी कर ली है. प्रियंका अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने 16 अप्रैल को डीजे वाशी साची के साथ सात-फेरे लिए. अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हर कोई प्रियंका के दूसरे पति के बारे में जानना चाहता है. सभी जानना चाहते हैं कि वो करते क्या हैं और कौन हैं.
कहां हुई प्रियंका और वाशी की मुलाकात?
उस इवेंट को प्रियंका होस्ट कर रही थीं. वहीं से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए. जैसे-जैसे वक्त गुजरने लगा दोनों का रिश्ता और मजबूत होता गया. आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते अगले लेवल पर ले जाने का फैसला करते हुए शादी करने का फैसला किया. दोनों को फैन्स और यूजर्स लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे है.
क्यों टूटी प्रियंका देशपांडे की पहली शादी?
प्रियंका देशपांडे की पहली शादी की बात करें तो उन्होंने पहले प्रवीण कुमार से शादी की थी. दोनों ने 2016 में शादी की थी. प्रियंका ने कभी अपनी पहली शादी के टूटने की वजह नहीं बताई. साल 2022 में प्रियंका और प्रवीण के रिश्ते के टूटने की खबरें सामने आने लगी थीं. लेकिन वो इन खबरों को महज अफवाह बताती हुई नजर आई थीं. दोनों ने एख साथ दिखना बंद कर दिया था और एक-दूसरे के साथ शेयर किए सोशल मीडिया पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे. हालांकि प्रियंका ने दूसरी शादी कर ली है और वो खुश हैं.