ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?
मनोरंजन

बिग बॉस फेम प्रियंका ने की दूसरी शादी, जानें क्या करते हैं पति वाशी साची?

मशहूर टीवी होस्ट और बिग बॉस तमिल सीजन 5 फेम प्रियंका देशपांडे ने दूसरी बार शादी कर ली है. प्रियंका अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने 16 अप्रैल को डीजे वाशी साची के साथ सात-फेरे लिए. अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हर कोई प्रियंका के दूसरे पति के बारे में जानना चाहता है. सभी जानना चाहते हैं कि वो करते क्या हैं और कौन हैं.

प्रियंका देशपांडे के दूसरे पति वाशी साची एक पॉपुलर डीजे और बिजनेसमैन हैं. वह क्लिक 187 नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं और पार्टी और मनोरंजन इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. पिछले कुछ सालों में, उन्होंने कई टॉप क्लबों, डिस्कोथेक और प्राइवेट इवेंट्स में प्रदर्शन किया है, जिनमें कई हाई-प्रोफाइल शादियां भी शामिल हैं. लाइव मिंट के अनुसार, वाशी और प्रियंका देशपांडे की पहली मुलाकात उनके एक इवेंट के दौरान हुई थी.

कहां हुई प्रियंका और वाशी की मुलाकात?

उस इवेंट को प्रियंका होस्ट कर रही थीं. वहीं से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए. जैसे-जैसे वक्त गुजरने लगा दोनों का रिश्ता और मजबूत होता गया. आखिरकार दोनों ने अपने रिश्ते अगले लेवल पर ले जाने का फैसला करते हुए शादी करने का फैसला किया. दोनों को फैन्स और यूजर्स लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे है.

क्यों टूटी प्रियंका देशपांडे की पहली शादी?

प्रियंका देशपांडे की पहली शादी की बात करें तो उन्होंने पहले प्रवीण कुमार से शादी की थी. दोनों ने 2016 में शादी की थी. प्रियंका ने कभी अपनी पहली शादी के टूटने की वजह नहीं बताई. साल 2022 में प्रियंका और प्रवीण के रिश्ते के टूटने की खबरें सामने आने लगी थीं. लेकिन वो इन खबरों को महज अफवाह बताती हुई नजर आई थीं. दोनों ने एख साथ दिखना बंद कर दिया था और एक-दूसरे के साथ शेयर किए सोशल मीडिया पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे. हालांकि प्रियंका ने दूसरी शादी कर ली है और वो खुश हैं.

Related Articles

Back to top button