ब्रेकिंग
महाराष्ट्र में बदल सकती है राजनीति की दिशा, इन 7 कारणों से एक साथ नजर आ सकते हैं राज और उद्धव ठाकरे सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत वो आधी हिंदू, आधी मियां…नाम रखा जाए ममता बेगम… BJP नेता विनय कटियार का हमला 62 की उम्र में शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने कर दिया कांड; डेढ़ महीने से चक्कर काट रहे बुजुर्ग J-K: किश्तवाड़ में धंसी जमीन; 22 परिवारों को किया गया शिफ्ट, क्या ये है भूस्खलन का जिम्मेदार? भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने हमें धोखे से जहर खिलाया… मौत से पहले दंपत्ति ने भेजा वॉयस मैसेज, हैरान कर देगा ये डबल मर्डर केस गाजियाबाद: नाबालिग से टीचर ने दो साल तक किया हैवानियत, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन भी कराया; ऐसे हुआ ख... जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी क... सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?
खेल

IPL 2025 के बीच प्रीति जिंटा के नाम पर फैलाया गया इतना बड़ा झूठ, सरेआम खुली पोल

आईपीएल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स काफी शानदार लय में नजर आ रही है. वह 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. हाल ही में पंजाब की टीम ने आरसीबी को उसी के घर में हराया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा झूठ फैलाने की कौशिश की गई. लेकिन प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट का जवाब देते हुए इसे फेक न्यूज बताया.

प्रीति जिंटा के नाम पर फैलाया गया इतना बड़ा झूठ

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स की टीम पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि ऑक्शन के समय पंत को सिर्फ एक टेंशन हो गई थी और पंजाब की टीम उन्हें ना खरीद ले. दरअसल, पंजाब ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी थी. उनके पास 112 करोड़ रुपए थे. लेकिन पंत पंजाब की टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. पंत का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब सोशल मीडिया पर एक यूजर पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि प्रीति जिंटा ने पंत के इस बयान का जवाब दिया है.

इस यूजर ने पोस्ट किया कि पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने ऋषभ पंत की पोल खोलते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर- हमारे पास दोनों विकल्प थे. जिन्हें हम टीम में ले सकते थे. लेकिन हम एक बड़ा नाम नहीं, बल्कि एक बड़ा परफॉर्मर चाहते थे… इसलिए हमने श्रेयस अय्यर को टीम में लिया.’ लेकिन प्रीति जिंटा ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए इसे फेक न्यूज करार दिया. प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘मुझे बहुत खेद है लेकिन यह फर्जी खबर है!’ प्रीति जिंटा को ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है.

दोनों खिलाड़ियों पर लगी रिकॉर्डतोड़ बोली

बता दें, ऑक्शन में पंत से पहले श्रेयस अय्यर पर बोली लगाई गई थी. जहां पंजाब किंग्स ने जमकर पैसा खर्च किया. उन्होंने 26.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद ऋषभ पंत की बोली लगी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की हैरतअंगेज बोली के साथ उन्हें खरीदा. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे अमीर खिलाड़ी भी बन गए. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी पर इतनी बड़ी बोली नहीं लगी थी.

Related Articles

Back to top button