ब्रेकिंग
800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी भारत-पाकिस्तान पर रूसी मीडिया का दावा, कहा- दो न्यूक्लियर देशों में कुछ बड़ा होने वाला है वाघा बॉर्डर बंद, शिमला समझौते की धमकी… पाकिस्तान के फैसलों में दिखा भारत का डर इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार सुनहरे भविष्य के लिए America गया पंजाब का युवक, सोचा न था कि ऐसे... पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम Ludhiana में बड़ी साजिश, 3 के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action पंजाब में बड़ा Encounter! चली गोलियां, पढ़ें मौके के हालात...
मध्यप्रदेश

रफ्तार का कहर! अनियंत्रित ब्रेजा कार पलटी, 21 साल के युवक की मौत

सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी ग्राम बघवार में सोमवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ़्तार से दौड़ रही सफेद रंग की विटारा ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हृदयविदारक घटना गांव के नजदीक पिपराव क्षेत्र में घटी। हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलते ही पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार बहुत तेज गति में थी, जिससे चालक का नियंत्रण हट गया और वाहन सीधे खेत में पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बुरी तरह चोटें आईं। हादसे में मृतक की पहचान रिकेंद्र सिंह पिता अजय सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बघवार के रूप में हुई है।वहीं, घायल युवक शांतनु सिंह पिता संजय सिंह, उम्र 23 वर्ष, ग्राम बुढ़गौना का निवासी है, जिसे तत्काल एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शांतनु की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा और गति नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को सामने लाता है।

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वहीं, रिकेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles

Back to top button