ब्रेकिंग
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल हो रहा वीडियो फर्जी, कपल ने कहा- ‘हम अभी जिंदा हैं’ पहलगाम आतंकी हमला: मान ली होती बहन की ये बात तो… आतंकियों की गोली से बच जाते आदिल, पर्टयक को बचाने म... डर के बीच पाकिस्तान ने लोड किए हथियार, भारत के एक्शन के बाद रात में क्या-क्या किया? पहलगाम हमले के बाद देश में रोष, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मन रहा ‘जश्न’ मंगाया केक सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ा अटैक क्यों है सिंधु का जल रोकना…पाकिस्तान के इस बड़े नेता ने बताई पूरी ब... दुकान, स्कूल या होटल… UP में कुछ भी बनवाने से पहले जान लें नया नियम, वरना चल जाएगा बुलडोजर! ‘सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, आतंकी हमले में कश्मीरी ड्राइवर ने बचाई टूरिस्ट की जान, बताया आगे क्या होगा... पहलगाम: मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है..आतंकियों को PM मोदी की चेतावनी एक कुर्सी के चक्कर में पहलगाम पर हमला, पाकिस्तान के पत्रकार ने ही बता दिया मास्टरमाइंड का नाम जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
उत्तरप्रदेश

बॉयफ्रेंड की सजा दोस्त को! गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, शोर सुनकर भागा तो गांव वालों ने दोस्त से करा दी शादी

बिहार के बांका जिले में एक अनोखी शादी हुई है. प्रेम प्रसंग में हुई यह शादी प्रेमी के बजाय उसके दोस्त से हुई. इस घटना के बाद गांव वालों ने इस शादी का कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया है. इस घटना की चर्चा इलाके में जोर शोर से हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया में भी घटना की चर्चा हो रही है. मामला सदर थाना क्षेत्र के बोकनमा गांव में रविवार की रात का है.

जानकारी के मुताबिक चोराकोल गांव के रहने वाले कुंदन यादव का प्रेम प्रसंग बोकनमा गांव की रहने वाली युवती यशोदा कुमारी के साथ चल रहा था. रविवार की रात कुंदन अपने चचेरे भाई पंकज और बूटवरिया गांव के रहने वाले दोस्त फुलो कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर प्रेमिका यशोदा से मिलने उसके घर पहुंच गया. गांव के मंदिर के पास पहुंचने के बाद पंकज और फूलो तो वहीं रूक गए, लेकिन कुंदन यशोदा से मिलने के लिए उसके घर चला गया.

शोर सुनकर भाग गया प्रेमी

इतने में मंदिर के पास ग्रामीणों ने इन दोनों को संदिग्ध परिस्थिति में देखकर शोर मचा दिया. इसी दौरान शोर सुनकर कुंदन यादव वहां से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने फूलो और पंकज को बंधक बना लिया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई. इस बीच पंकज ने भी ग्रामीणों को चकमा दिया और वहां से फरार हो गया. ऐसे में पंचायत ने फूलों से पूछताछ की और फिर यशोदा कुमारी से उसकी शादी करा दी. यही नहीं, इस शादी का कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया.

कुंदन ने यशोदा को गिफ्ट किया था मोबाइल

जानकारी के मुताबिक कुंदन यादव और यशोदा कुमारी लंबे समय से एक दूसरे के प्यार में थे. कुंदन ने हाल ही में एक महंगा मोबाइल फोन खरीद कर यशोदा को गिफ्ट किया था. वहीं यशोदा के भाई संजय यादव ने इस फोन को देखा तो बहन से पूछताछ की. इसमें इनके प्रेम प्रसंग का खुलासा हो गया. इसी दौरान यह घटना हो गई. यशोदा के परिजनों के मुताबिक मामला घर के इज्जत का था. इसलिए पकड़े गए युवक फूलो से यशोदा की शादी कराई गई है.

Related Articles

Back to top button