ब्रेकिंग
पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी
देश

पहलगाम हमले के एक दिन बाद बारामूला में मारे गए दो आतंकवादी, तस्वीर आई सामने

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उरी क्षेत्र में संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, लेकिन जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकवादी को ढेर कर दिए। मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल, दो एके मैगजीन, 57 एके राउंड, दो पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है ।

इससे पहले, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें विभिन्न राज्यों के पर्यटक शामिल थे। इस हमले के बाद, सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बारामूला में हुई मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि आतंकवादी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता और साहसिक कार्रवाई से उनकी साजिशों को नाकाम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध के पीछे जो लोग भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, “प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। इस जघन्य अपराध के पीछे जो लोग भी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।”

Related Articles

Back to top button