ब्रेकिंग
मैं शाहरुख खान… रेड कार्पेट पर देना पड़ गया किंग खान को अपना इंट्रोडक्शन विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे डिविलियर्स, गावस्कर और सहवाग के इस बयान पर लगाई फटकार बाजार की उठापटक में भी इन म्यूचुअल फंड्स ने दिया शानदार रिटर्न, निवेशकों को बना दिया अमीर बड़ा मंगल पर बजरंगबली को ऐसे करें प्रसन्न, कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजन! करोड़ों Android यूजर्स की सिक्योरिटी को ‘खतरा’! बदलना पड़ सकता है फोन पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप से मिले ईरान के विदेश मंत्री, जानिए भारत पर क्या-क्या बात हुई मानसून में केरल के इस हिडन प्लेस में ले बीच का मजा, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर वक्फ कानून के खिलाफ चल रहा डिजिटल जिहाद, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने AIMPLB को घेरा जातिगत जनगणना से यादव और कुर्मी की बढ़ेगी टेंशन, ओबीसी आरक्षण के वर्गीकरण की उठने लगी मांग सनातन को अनाथ समझा जा रहा…शंकराचार्य ने राहुल गांधी की मनुस्मृति बयान पर कहा-कोई तो इसका विरोध करेगा
उत्तरप्रदेश

खौलता तेल उंडेला, फिर नमक और मिर्च पाउडर भी डाला… कस्टमर के साथ होटल संचालक ने किया ऐसा सलूक

उत्तर प्रदेश के शामली में खाने में सलाद न देने की शिकायत करना दो ग्राहकों को भारी पड़ गया. कस्टमर की शिकायत से गुस्साए होटल संचालक और कर्मियों ने दो ग्राहकों के ऊपर खौलता तेल उंडेल दिया. आरोप है कि बाद में उन दोनों के ऊपर नमक और मिर्च पाउडर भी डाला गया है. मिर्च के चलते एक ग्राहक की आंख में भी चोट लगी है. दोनों को ही गंभीर हालत हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पीडितों ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, मौहल्ला गुजरान निवासी मुनव्वर अपने दोस्त आरिफ के साथ शनिवार देर रात कैराना रोड स्थित इरफान के होटल पर खाना खाने के लिए गए थे. वहां दोनों ने खाने का आर्डर दिया. आरोप है कि खाना काफी देर बाद आया और कर्मियों ने सलाद नहीं दी. दोनों ने सलाद की मांग की तो होटल कर्मचारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया.

होटल संचालक ने उंडेला तेल

दोनों ने इसकी शिकायत होटल संचालक इरफान से की. आरोप है कि इरफान ने युवकों के साथ ही अभद्रता करनी शुरू कर दी. बात बढ़ी तो इरफान व होटल कर्मियों ने दोनों युवकों पर पास में रखा खौलता हुआ तेल डाल दिया. इसी दौरान होटल के एक कर्मी ने ऊपर नमक व मिर्च पाउडर का पैकेट उंडेल दिया. घटना के बाद पीड़ितों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया.

परिजनों ने मामला दर्ज करवाया

पीड़ितों के परिजनों ने मामले में होटल संचालक इरफान, शाहरूख, साहिल और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि हमें मामले की तहरीर मिली है. इसकी जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button