ब्रेकिंग
किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फ... ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंक... जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए... महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा... उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों
उत्तरप्रदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट पर आगरा, ताजमहल की बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. अब इस ऑपरेशन के बाद सेना अलर्ट है. यूपी में रेड अलर्ट है. आगरा में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को सेना के अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जनता को सायरन बजाकर सतर्क किया जाएगा.

इसी कड़ी में मॉक ड्रिल की तो शुरुआत भी की जा चुकी है. फायर डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की छुट्टियां रोक दी गई हैं. सैन्य इलाकों में बड़ी सावधानी बरती जा रही है. खुफिया एजेंसियां की उन इलाकों में सक्रिय हैं, जो आबादी मिश्रित हैं. पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बुधवार दोपहर को पुलिस अफसरों की एक मीटिंग बुलाई और उनको निर्देश दिए.

पुलिस ने आबादी मिश्रित इलाकों में की गश्त

पुलिस ने आबादी मिश्रित इलाकों में गश्त की और लोगों से बात करके का हाल-चाल जाना. वहीं सोशल मीडिया सेल को कहा गया है कि 24 घंटे सक्रिय रहे. जिन लोगों के रिश्तेतार पाकिस्तान में रहते हैं, उनके ऊपर कड़ी नजर रखने के एलआईयू को निर्देश दिए गए हैं. यही नहीं जिन लोगों के रिश्तेतार पाकिस्तान में रहते हैं, उनसे ये बताने के लिए भी कहा गया कि वो अपने रिश्तेदारों को कोई ऐसा वडियो न शेयर करें, जो उनके लिए परेशानी बने.

वायरल वीडियो और संदेशों पर खास नजर

सोशल मीडिया सेल को वायरल वीडियो और संदेशों पर खास नजर रखने के लिए कहा गया है. सेना के किसी भी मूवमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न की जाए. वहीं मुख्य अग्निशम अधिकारी ने जानकारी दी कि नौं जगहों पर फायर स्टेशन हैं. ईदगाह, संजय प्लेस, ताजनगरी, शास्त्रीपुरम, एत्मादपुर, बाह, फतेहाबाद, खेरागढ़ और किरवाली में फायर स्टेशन हैं. हर मॉक ड्रिल में फयर ब्रिगेड की टीम शामिल है.

सायरन का काम करेंगे थाने के ये सिस्टम

बता दें कि कमिश्नरेट में 47 पुलिस थाने हैं. 40 में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगे हैं. सभी चालू हालत में हैं. ट्रायल के बाद उन्हें भी सायरन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button