ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
मध्यप्रदेश

ग्वालियर में 700 रुपये के लिए व्यापारी को मारी गोली, सड़क पर उतरे गांववाले, कहा- हो बुलडोजर कार्रवाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिर्फ 700 रुपये के लिए व्यापारी को गोलियों से भून डाला. घटना गुरुवार रात की है. ग्वालियर के खेरिया पदम गांव में 700 रुपये के लेन-देन के विवाद में एक ईंट भट्टा संचालक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे तक हाई वोल्टेज हंगामा चलता रहा, जिसके बाद पुलिस की समझाइश पर जाम खत्म हुआ.

जानकारी के अनुसार, मृतक छत्रपाल सिंह लोधी (27) ग्वालियर के खेरिया पदम गांव का निवासी था और ईंट भट्टा चलाता था. गुरुवार रात करीब 8 बजे वह आदित्यपुरम इलाके में एक निजी स्कूल में ईंट सप्लाई करने गया था. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में 100 ईंटें अतिरिक्त थीं, जिसके लिए छत्रपाल ने स्कूल संचालक बृजेंद्र तोमर से भुगतान की मांग की. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.

गुस्से में आकर स्कूल संचालक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर छत्रपाल पर गोलीबारी कर दी. गंभीर रूप से घायल छत्रपाल को परिजन एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या के बाद ग्रामीणों का उबाल

छत्रपाल की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा. बड़ी संख्या में लोग गोला का मंदिर चौराहे पर जमा हो गए और सड़क जाम कर दी. इस दौरान राहगीरों से मारपीट की भी खबरें सामने आईं. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और करीब ढाई घंटे तक समझाइश का दौर चला. अंततः ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव के समझाने और एफआईआर की कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इधर, मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे एक बार फिर सड़क पर उतरेंगे और बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button