ब्रेकिंग
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितना कमाना पड़ेगा? ओवल टेस्ट के पहले ही दिन मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, अब नहीं खेलेगा मैच! तुर्की की रणनीति में बड़ा बदलाव, नहीं चाहता फिलिस्तीन पर हुकूमत करे हमास सोने की कीमतों में आई गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए देने होंगे इतने रुपये Google Play Store के सीक्रेट फीचर्स, नुकसान से बचाने में ऐसे करता है मदद अगस्त में पर्व, त्योहारों की रहेगी धूम…नोट कर लें सबकी डेट और शुभ मुहूर्त, कहीं कोई पर्व छूट ना जाएं... बेजान और ऑयली स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 घरेलू फेस मास्क
देश

ऑनलाइन खरीदी बम बनाने की सामग्री, सुनसान जगह किया ट्रायल… क्या हैदराबाद में होने वाला था बड़ा आतंकी हमला?

हैदराबाद में आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी बम बनाने की योजना बना रहे थे. पुलिस को शक है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. साथ ही साथ उसे ISIS मॉड्यूल से जुड़े होने का भी संदेह है.

दरअसल, विजयनगरम जिले में अचानक एक घटना हुई. हैदराबाद में बम विस्फोट करने की साजिश के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के काउंटर-इंटेलिजेंस अधिकारियों ने विजयनगरम पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और विजयनगरम शहर में रहने वाले सिराज-उर-रहमान नामक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से अमोनियम, सल्फर और एल्युमीनियम जैसे विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर बम बनाने में किया जाता है.

सोशल मीडिया से बम बनाने की तकनीक सीखी

इंटेलिजेंस ब्यूरो पिछले छह महीनों से रहमान पर कड़ी नजर रख रहा था. विजयनगरम पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने उसके घर पर अचानक छापा मारा. रहमान की दी गई जानकारी के आधार पर हैदराबाद से सैयद समीर नामक एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर विजयनगरम लाया गया. विजयनगरम पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बम बनाने की तकनीक सीखी थी और कई अहम सबूत जुटाए थे. जांच को और आगे बढ़ाने के लिए पुलिस अब अदालत के जरिए दोनों आरोपियों की हिरासत की मांग कर रही है.

विजयनगरम में विस्फोटों का ट्रायल किया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन विस्फोटक खरीदे और विजयनगरम में विस्फोटों का ट्रायल किया. विस्फोटों के ट्रायल की सफलता के बाद दोनों ने विस्फोटों को अंजाम देना चाहा. हमें यकीन नहीं है कि हैदराबाद उनकी सूची में है या नहीं. सिराज और समीर दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आए और कथित तौर पर ISIS गतिविधियों के बारे में बातचीत करने लगे. आपस में विश्वास हासिल करने के बाद दोनों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का फैसला किया. उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर देकर विस्फोटक खरीदे और विजयनगरम में एक सुनसान जगह पर ट्रायल किया.

Related Articles

Back to top button