ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
मनोरंजन

इंतजार खत्म, इस दिन आएगा ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फाइनल सीजन, पर यहां तगड़ा ट्विस्ट है

जिन पॉपुलर सीरीज का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, उसमें मिली बॉबी ब्राउन की Stranger Things 5 भी शामिल है. साल 2022 में सीजन 4 आया था, जिसके बाद से ही पांचवें सीजन पर काम चल रहा है. अब फाइनली अमेरिकी टीवी सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फाइनल सीजन का अनाउसमेंट हो चुका है. इसी साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर फैन्स को पांचवां यानी फाइनल सीजन देखने को मिलेगा. नेटफ्लिक्स ने एक स्पेशल वीडियो शेयर कर डेट अनाउंस कर दी है. पर यहां एक तगड़ा ट्विस्ट है.

नेटफ्लिक्स ने यूट्यूब पर 2 मिनट का एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है. जिसके शुरुआत में ही इलेवन यानी मिली बॉबी ब्राउन की झलक देखने को मिलती है. यहां वो उसी रात के बारे में बात करती दिख रही हैं, जिसे यह बच्चे भुलाना चाहते हैं, पर कहीं न कहीं से फिर वो मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं.

कब आएगा ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का फाइनल सीजन?

बस कुछ महीनों के इंतजार के बाद नेटफ्लिक्स पर आप भी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फाइनल सीजन को देख पाएंगे. इस सीजन का नाम है- THE FINAL SEASON. यह पांचवां सीजन तीन अलग-अलग हिस्सों में लाया जाएगा. जिसे मेकर्स ने अलग नाम भी दिया है. जहां वॉल्यूम 1- 26 नवंबर को स्ट्रीम होगा. तो वहीं, वॉल्यूम 2- क्रिसमस पर आएगा. आखिरी वॉल्यूम को न्यू ईयर पर लाया जाएगा. इसी के साथ ही सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ खत्म हो जाएगी.

दरअसल इस 2 मिनट के प्रोमो में पहले सीजन से अबतक की छोटी-छोटी झलक दिखाई गई है. जिसे देखकर जहां कुछ लोग खुश हैं, तो कुछ काफी इमोशनल हो रहे हैं. लेकिन एक आखिरी बार इलेवन, माइक व्हीलर, गैटन मातरज्जो, लुकास, मैक्स मेफील्ड, जोनाथन बायर्स और स्टीव हैरिंग दिखाई देंगे.

कब शुरू हुई थी ये सीरीज?

Stranger Things साइंस फिक्शन के साथ ही हॉरर ड्रामा सीरीज है. जिसका पहला सीजन 15 जुलाई 2016 को रिलीज किया गया था. वहीं सीजन 2 अक्टूबर 2017 में लाया गया. उसके बाद तीसरा सीजन 2019 जुलाई में आया. वहीं, चौथा सीजन दो पार्ट में 2022 में रिलीज किया गया. अब पांचवें यानी फाइनल पार्ट की बारी है, जिसे तीन हिस्सों में लाया जाएगा. पहला नवंबर, दूसरा क्रिसमस और फिर न्यू ईयर. देखना होगा कि मेकर्स ने किस ट्विस्ट के साथ फाइनल सीजन को बनाया है. इस बार क्या कुछ देखने को मिलेगा. अब सबसे खास क्या इलेवन की शक्तियां पिछले सीजन के मुकाबले बढ़ गई है या फिर कुछ और होगा. यह तमाम सवाल फैन्स वीडियो पर कमेंट कर पूछ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button