ब्रेकिंग
शारिक मछली के गुर्गों ने 10 साल तक जमाया कब्जा, अनीश भाई का दर्दनाक खुलासा मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर में 2 अगस्त को 4 औद्योगिक इकाइयों का करेंगे भूमि-पूजन बाढ़ से प्रभावित गुना का दौरा करने पहुंचे जीतू पटवारी,ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज बुरहानपुर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, युवती का गला रेतकर हत्या, आरोपी रईस गिरफ्तार स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश? अब सरकार ने वायरल हो रही खबरों पर दिय... 2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर?
देश

फारूक अब्दुल्ला ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, बताया दुआ में क्या मांगा?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने वैष्णो देवी के दर्शन किए. हाल ही में पीएम मोदी ने श्रीनगर से कटरा तक जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है, उसी ट्रेन में फारूक अब्दुल्ला ने सफर किया. उन्होंने इस ट्रेन में अपनी पहली यात्रा की और वैष्णो देवी पहुंचे.

माता के दर्शन के बाद फारूक अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने क्या दुआ मांगी. उन्होंने कहा, बहुत अच्छे दर्शन हुए जनाब, मुझे उम्मीद है कि जो हम ने मांगा है वो माता पूरा करेंगी. हम चाहते हैं कि अमन हो तरक्की हो, भाई चारा हो और हम लोग आगे बढ़ सके, भारत आगे बढ़े और हम सब भी.

वंदे भारत ट्रेन को लेकर क्या कहा?

वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से कटरा तक चली वंदे भारत ट्रेन से सफर किया. इस मौके पर ट्रेन को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, बहुत खुशी हुई मुझे इस ट्रेन में आकर जो शुरू हुई है. यह हमारे लिए बहुत बड़ा नया कदम है. जिससे हम समझ रहे हैं कि सिर्फ माता कि यात्रा के लिए लोग बहुत आएंगे बल्कि भोलेनाथ की यात्रा के लिए भी आएंगे. इससे जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा.

“माता ने बुलाया है”

फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़े. माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा टर्मिनल पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और जम्मू एनसी अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने उनका स्वागत किया. स्टेशन पर उतरने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, माता ने बुलाया है, आया है बुलावा शेरा वाली का.

फारूक अब्दुल्ला की आंखों में आ गए आंसू

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ट्रेन को लेकर कहा कि विकास को देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने उम्मीद जताई कि नए रेल लिंक से 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में अमरनाथ तीर्थयात्रियों की बड़ी आमद में मदद मिलेगी, इस साल की यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है.

अब्दुल्ला ने कहा, आखिरकार कश्मीर को देश के रेल नेटवर्क से जुड़ते देखकर मेरा दिल भर आया. मेरी आंखें भर आईं. मैं ऐसा करने के लिए इंजीनियरों और वर्कर्स को बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. एक श्रीनगर से कटरा तक और दूसरी 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक को पूरा करने को, जो कश्मीर घाटी को बाकी भारत से जोड़ता है.

ट्रेन को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने इसे लोगों के लिए सबसे बड़ी जीत बताते हुए कहा कि ट्रेन यात्रा को आसान बनाएगी, व्यापार को बढ़ावा देगी और जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच “प्यार और दोस्ती” को मजबूत करेगी.

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि देश भर से यात्री आगामी तीर्थयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल करेंगे.

Related Articles

Back to top button