ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मनोरंजन

Salman Khan का ट्रांसफॉर्मेशन देख खुशी से झूम उठे फैन्स, बोले- भाई वापस शेप में आ रहे हैं

सलमान खान हमेशा से अपनी फिटनेस के लिए काफी चर्चा में रहे हैं. लेकिन पिछले एक साल से भाईजान फिट नजर नहीं आ रहे थे. यहां तक कि उनकी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर कहा जा रहा था कि सलमान अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. लेकिन न तो फिल्म में और नाही रियल लाइफ में उनकी फिटनेस दूर-दूर तक किसी को नजर नहीं आई. वहीं सुपरस्टार की फिल्म ‘सिंकदर’ भी लोगों को रास नहीं आई. लेकिन अब एक बार फिर से सलमान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान खान की नई तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद भाईजान की फैन आर्मी खुशी से झूम उठी है. सभी उनके नए अंदाज को देखने के बाद ये कहने पर मजबूर हो गए हैं कि भाई फिर से शेप में वापस आ गए हैं. सामने आई इस तस्वीर में सुपरस्टार काफी फिट नजर आ रहे हैं. फैन्स उन्हें इसी तरह अब बड़े पर्दे पर भी कमबैक करते हुए देखना चाहते हैं.

सलमान खान का ट्रांसफॉर्मेशन

सलमान की इस नई तस्वीर को ‘रेस 3’ में नजर आ चुके साजन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. तस्वीर में सलमान साजन के परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि भाईजान ने साजन के परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. वहीं इस पोस्ट के साथ साजन ने कैप्शन में लिखा, सर, हमारे लिए अपनी बाहें, घर और दिल खोलने के लिए आपका धन्यवाद.

सलमान की फिटनेस के चर्चे

तस्वीर में सलमान काफी दुबले-पतले दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनकी फिट बॉडी भी सभी को अपना दीवाना बना रही है. फोटो में सुपरस्टार क्लीन शेव लुक के सात ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भाई शेफ में वापस आ रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, सलमान सच में काफी यंग लग रहे हैं. वहीं किसी ने लिखा सलमान काफी हॉट लग रहे हैं, तो किसी ने उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ की. अब सभी को सलमान की और नई तस्वीरों का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button