ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
गुजरात

वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत

गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में टूट गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि इस घटना में कितने लोग नदी में गिरे. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि दो ट्रक, कार, दोपहिया वाहन समेत कई वाहन नदी में समा गए.

पुल पर एक ट्रक बीचोंबीच लटका हुआ है. नदी का तल बड़ा होने की वजह से अंदर कितने वाहन थे. इसकी सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. नदी में फंसे वाहनों और लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अग्निशमन विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची है. गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे लोगों की तलाश की जा रही है. पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से करीब चार वाहन नदी में गिर गए. दो ट्रक और दो वैन समेत कई वाहन नदी में गिर गए. हमने अब तक चार लोगों को बचा लिया है.

 

43 साल पुराना था गंभीरा पुल

जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सौराष्ट्र से आने वाले बड़े वाहन टोल टैक्स से बचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, वडोदरा कलेक्टर के अनुसार, यातायात के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है. महिसागर नदी पर बना यह पुल 43 साल पहले बना था. गंभीरा पुल, जिसे सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है. इसे मरम्मत की ज़रूरत थी, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हुई. पुल के बगल में एक नया पुल बनाने की योजना बनाई गई है.

लंबे समय से हिल रहा था पुल

नए पुल को मंज़ूरी मिलने के बावजूद इसका काम शुरू नहीं हुआ है. मानसून शुरू होने से पहले भी कोई सतर्कता नहीं दिखाई गई. पुल जर्जर होने के बावजूद इसे यातायात के लिए बंद नहीं किया गया. आरोप है कि पुल लंबे समय से हिल रहा था और लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया और वक्त रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई.

Related Articles

Back to top button