ब्रेकिंग
गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्... राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर क्रैश, हादसे में पायलट समेत 2 की मौत
खेल

लड़की ने iPhone और पैसे…यश दयाल ने यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार दिया ये जवाब

आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर इंदिरापुरम, गाजियाबाद की एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई और अब इस खिलाड़ी ने उस मामले पर पहली बार जवाब दिया है. यश दयाल ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि जिस लड़की ने उनपर ये केस किया है उसने उनका आईफोन, लैपटॉप चुराया है. यही नहीं यश दयाल ने उसपर लाखों रुपये हड़पने का भी बड़ा आरोप लगाया. यश दयाल ने प्रयागराज पुलिस से एक्शन की मांग की है.

यश दयाल का यौन शोषण के आरोपों पर जवाब

यश दयाल ने यौन शोषण के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि इस लड़की से उनकी बातचीत साल 2021 में इंस्टाग्राम पर हुई थी. इंस्टाग्राम पर ही उनकी बातचीत बढ़ी. यश दयाल ने आरोप लगाया कि उस लड़की ने अपने इलाज और परिजनों के इलाज के नाम पर उनसे लाखों रुपये लिए. लड़की ने वादा किया कि वो ये पैसा लौटा देगी लेकिन आजतक एक पैसा वापस नहीं दिया.यश दयाल ने उस लड़की पर आईफोन और लैपटॉप चुराने का भी आरोप लगाया है. 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने प्रयागराज के खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन में तीन पन्नों की शिकायत दी है. यश दयाल की मांग है कि उस लड़की पर जल्द से जल्द FIR दर्ज की जाए.

यश दयाल के खिलाफ दर्ज हो चुकी है FIR

बता दें यश दयाल के खिलाफ 7 जुलाई को FIR दर्ज हुई है. इंदिरापुरम में रहने वाली लड़की ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. उस लड़की का ये भी कहना है कि यश दयाल के परिवार को भी वो जानती है और उनसे कई बार मिली है. अब यश दयाल ने चोरी और रुपये लेने का आरोप लगाकर इस मामले को और पेचीदा बना दिया है. अब देखना ये है कि आगे क्या होता है?

Related Articles

Back to top button