ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
महाराष्ट्र

भैया के झगड़े में कूदा तो भाभी ने उठाया त्रिशूल, फिर कर दिया हमला… देवर तो बच गया, चली गई 11 महीने के मासूम की जान

कहते हैं कि किसी के पचड़े में टांग नहीं फंसानी चाहिए. कभी-कभी ऐसा करना खुद पर ही भारी पड़ जाता है. ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर से सामने आया है. यहां भैया-भाभी के झगड़े का खामियाजा देवर को भुगतना पड़ा. भैया-भाभी झगड़ रहे थे तो वो बीच बचाव करने आ गया. भाभी को इस बात पर गुस्सा आ गया. उसने पास पड़े त्रिशूल से देवर पर हमला कर लिया. देवर तो इसमें बच गया, लेकिन त्रिशूल देवरानी की गोद में बच्चे को जा लगा. इससे 11 महीने के मासूम की मौत हो गई.

घटना पुणे से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंबेगांव की है. मृत बच्चे का नाम अवधूत मेंगवाडे बताया जा रहा है. पति-पत्नी के झगड़े में चली गई मासूम की जानपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंबेगांव की रहने वाली पल्लवी मेंगवाडे और उसके पति सचिन मेंगवाडे के बीच झगड़ा हो रहा था. तभी सचिन का छोटा भाई नितिन और उसकी पत्नी भाग्यश्री बीच-बचाव करने लगे.

इसी बीच पल्लवी ने देवर नितिन पर त्रिशूल से हमला करने की कोशिश की. भाग्यश्री ने 11 महीने के अपने बच्चे को गोद में ले रखा था. नितिन ने त्रिशूल को बगल में हटाया तो यह पल्लवी की गोद में सो रहे मासूम को लग गया. उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई. नितिन और भाग्यश्री बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक पल्लवी और सचिन मेंगवाड़े के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, नितिन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पुलिस को शक है कि सबूत मिटाने के लिए त्रिशूल को साफ कर दिया गया था. इस पर लगे खून को भी धो दिया गया था. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिए सैंपल ले लिए हैं. पुलिस ने बताया की मामले की जांच विस्तार से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button