ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...
दिल्ली/NCR

बादलों का डेरा, बारिश… दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम? इन 15 राज्यों में भी अलर्ट

दिल्ली में मानसून का असर नजर आ रहा है और यहां लगातार बारिश का दौर जारी है. रविवार शाम को भी दिल्ली की कई जगहों पर बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से पहले ही दिल्ली के लिए 6 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. आज यानी 14 जुलाई को भी मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश होने और काले बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली हुई है. दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 19 जुलाई तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

14 और 15 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 14 से 19 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है.

14 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 14 और 16 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, सौराष्ट्र और कच्छ, गुजरात क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

15 राज्यों के मौसम का हाल

अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. 14 से 19 जुलाई के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 14 से 19 जुलाई के दौरान केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.

अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. केरल, कर्नाटक, रायलसीमा में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. 14 जुलाई को तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. यानी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम गर्म रहेगा तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

Related Articles

Back to top button